
कोविड-19 के टेस्ट को बढ़ाने और तेजी से करने के लिए भोपाल को 16 जोन में बांट दिया गया है। जिला प्रशासन इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द तमाम ऐसे लोगों की जांच हो जाए जो संक्रमितों के या तो संपर्क में आए या उनकी ट्रेवल हिस्ट्री संदेह में है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। पिथोड़े ने बताया कि यहां 271 वाहनों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए छोटे दुकानदारों का भी सहयोग लिया जाए। इंदौर के मामले में उन्होंने कहा कि प्रशासन इलाज के 7 हॉटस्पॉट कड़ाई से सील करे। उज्जैन को लेकर उन्होंने कहा कि 16 प्रकरणों में से 3 डिस्चार्ज हो गए हैं, 2 मरीजों को शीघ्र डिस्चार्ज कर देंगे। गत 7 तारीख से कोई प्रकरण पॉजिटिव नहीं हैं। कलेक्टर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें, जो कोरोना रोग को छुपाते हैं। बैठक में बताया गया कि 15 अप्रैल से गेहूं खरीदी की इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है कि एक दिन में औसतन 10 किसान फसल बेचने खरीद केंद्र पर आएं।
उपभोक्ताओं के 6 महीने के बिल माफ किए जाएं : कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखकर इंदिरा गृह ज्योति योजना उपभोक्ताओं के 6 महीने के बिल माफ किए जाने की मांग की है। नाथ ने कहा है कि प्रदेश के 80 लाख परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ गए हैं। उनकी आर्थिक बदहाली चिंता का विषय है। नाथ ने यह भी मांग की है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली ऐसी 14 प्रतिशत आबादी जिन्हें नल से पानी प्रदाय किया जाता है, उनके पानी के 6 महीने के बिल भी माफ किए जाएं। प्रदेश में 98 नगरपालिकाओं और 264 ग्राम पंचायतों में बिल माफी की व्यवस्था लागू की जाए।
पूर्व मंत्री शर्मा ने लगवाई सैनिटाइजर मशीन
पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने 23वीं बटालियन सुपर मार्केट के पास सैनिटाइजर मशीन लगवाई है। शर्मा का कहना है कि हमारे पुलिस कर्मी जो 24 घंटे मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे 20 सेकंड में पूरे सैनिटाइज हो जाएंगे।
पटवारी बोले- आईफा को बीच में न लाएं
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि सीएम सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आईफा को बीच में न लाएं। आईफा के लिए हमारी सरकार ने किसी तरह का कोई 700 करोड़ बजट का आवंटन नहीं किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wwbyFu
via IFTTT