(अनुराग शर्मा)जर्मनी और नीदरलैंड से योग सीखने चोरल के सत्यधारा योग लाइफ आश्रम में आई मार्गरिटा रिंगल और सोफिया वान साबेन लॉकडाउन में फंस गई हैं। देश वापसी के लिए उनके दूतावास ने दिल्ली से विशेष विमान की व्यवस्था कर दी है, लेकिन प्रशासन से कर्फ्यू का ई पास नहीं मिलने से वे यहां से दिल्ली नहीं जा पा रहीं। अगर 13 अप्रैल तक दिल्ली नहीं पहुंचीं तो विमान उन्हें लिए बगैर एम्स्टरडम (नीदरलैंड) चला जाएगा। इस स्थिति से निपटने के लिए दोनों महिलाओं के साथ आश्रम प्रबंधन भी कोशिशें कर रहा है, पर अफसरों व सरकार की मदद नहीं मिल रही। मार्गरिटा के मुताबिक, 16 मार्च को हम यहां आए और 25 मार्च को लॉकडाउन हो गया। ईमेल कर हमने दूतावास से मदद मांगी। अब 14 अप्रैल को सुबह 2.55 बजे विमान रवाना होगा, जिसमें यूरोपियन यूनियन से जुड़े देशों के कई लोग सवार होंगे। इन्हें पहले एम्स्टरडम और वहां से उनके देशों तकले जाएंगे।
दिल्ली तक जाने के लिए हम लगातार इंदौर और भोपाल के अफसरों के संपर्क में हैं, पर हमें ई-पास नहीं मिल रहा। ऑनलाइन पास नहीं मिला तो हेल्पलाइन नंबर पर कोशिश की, पर नंबर काम नहीं कर रहा। सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचने में हमें 16 घंटे लगेंगे। यदि रविवार को आश्रम से नहीं निकले तो बहुत मुश्किल होगी। आश्रम के पंडित राधेश्याम मिश्रा ने बताया, हमने हरसंभव मदद की है। गाड़ी, ड्राइवर और अनुवादक तैयार है। इंदौर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी भोपाल से इजाजत मिलने की बात कह रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a2rpcG
via IFTTT
