चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों से ऑनलाइन चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानीं और मौके पर अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने ग्राम पंचायत करेला एवं कजलिया में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर करेला में आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार कजलिया से देवपुरा रोड अधूरा होने पर ग्रामीणों ने ठेकेदार की शिकायत की। जिस पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया ग्रामीणों ने कुटीर पेंशन एवं पीएम आवास में नाम न होने की शिकायत की। इस पर विधायक समस्याओं के निराकरण के निर्देश अफसरों को दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Pz51O
via IFTTT