बस स्टैंड परिसर में लगने वाली स्थाई और अस्थाई सब्जी व फलों की दुकानों के कारण भीड़ भीड़ ज्यादा हो रही थी। यहां पर सब्जी व्यवसायी और आमजन सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे थे। इससे नगर में संक्रमण बढ़ने की संभावना बनी हुई है। लेकिन एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अफसर और पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है।
यही वजह है कि गुरुवार सुबह तहसीलदार संजय नागवंशी अपने दलबल और पुलिस के साथ बस स्टैंड परिसर पहुंचे और सब्जी व्यापारियों को मंगलवारा बाजार में अपनी-अपनी दुकानें सोशल डिस्टेंस के साथ लगाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बस स्टैंड, नेशनल हाईवे और चिंतामन चौराहों पर लगने वाली स्थाई सब्जी दुकानदारों के सूचना देने एनाउंस करवाया। इसके बाद सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद कर तहसीलदार के पास अपनी बात रखने पहुंचे लेकिन तहसीलदार ने किसी की भी एक नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा करना है। उन्होंने व्यापारियों को दो टूक कह दिया कि यदि यहां पर दुकान लगाई तो कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते कुछ व्यापारी अपना-अपना सामान लेकर मंगलवारा बाजार पहुंच गए लेकिन दुकानें संचालित नहीं की। व्यापारियों ने अफसरों को सुझाव दिया कि सुबह के समय ज्यादा भीड़ रहती है इसलिए नीलामी कार्य के दौरान निश्चित समय के लिए मंगलवारा बाजार में अस्थाई दुकान लगा लेंगे लेकिन स्थाई दुकानें यथावत रहे ताकि व्यापार प्रभावित न हो लेकिन अफसरों ने इसके लिए भी मना कर दिया जिसके चलते व्यापारियों में नाराजगी बनी हुई है।
1 किमी दूरी होने से धंधा होगा चौपट : सब्जी व्यापारी मनीष कुशवाहा, टीकम कुशवाहा, अनवर खान, राकेश सराठे सहित सब्जी फल व्यापारियों ने अफसरों से कहा कि वह प्रशासन के साथ है और अस्थाई रुप से मंगलवारा बाजार में दुकानें लगाने के लिए तैयार लेकिन जिनकी निजी दुकानें स्थाई रुप से है उनमें स्थाई दुकानें लगाने के लिए बाध्य न किया जाए। व्यापारियों ने बताया कि ग्राहकी प्रभावित होगी साथ ही धंधा चौपट हो जाएगा।
लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं नागरिक
प्रशासनिक अफसरों द्वारा बार-बार सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर के लिए प्रति जागरुक कर रहे हैं लेकिन नागरिक और व्यापारी लापरवाही की हदें पार कर रहे हैं यही वजह है कि प्रशासनिक अफसर भी अब सख्त हो गए हैं। अफसरों ने गुरुवार को सुबह मंडी में प्रशासन द्वारा घेरे बनाए गए थे और अलग-अलग दुकानें लगी होने के बावजूद भी आने जाने वाले लोगों ने इसका पालन नहीं किया। और भीड़ लगी देखी गई। इसके चलते अफसरों ने मंगलवारा बाजार में दुकानें शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए। सब्जी व्यापारियों ने निजी स्थान पर दुकानें लगाने की अनुमति प्रदान करने की बात कही ताकि उनका व्यवसाय चल सके क्योंकि मंगलवारा बाजार में स्थाई जगह और ज्यादा लोगों के नहीं पहुंचने से व्यवसाय चौपट हो जाएगा।
13 लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन
एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद अफसरों ने अपनी अपनी गाड़ियों से लोगों का एनाउंस करके अलर्ट रहने की अपील की। इस दौरान लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील दिनभर करते रहे। वहीं महिला के संपर्क में आने वाले 13 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया है ताकि संक्रमण की चैन बढ़ने से रोका जा सके।
दुकानें लगने से यातायात भी होता है बाधित
नेशनल हाईवे क्रमांक 12 और बस स्टैंड, चिंतामन चौराहा पर संचालित हो रही सब्जी दुकानें, फल फ्रूट की दुकानों पर आने-जाने वाले अनजान लोगों की अधिक भीड़ होने के कारण परेशानियां हो रही थी। हाईवे पर यातायात भी बाधित होता है, इस कारण अभी यह निर्णय लेना पड़ा जिससे कि संक्रमण जैसी समस्या के दौरान भीड़ एकत्रित न हो।
संजय नागवंशी, तहसीलदार बाड़ी
13 लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन
एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद अफसरों ने अपनी अपनी गाड़ियों से लोगों का एनाउंस करके अलर्ट रहने की अपील की। इस दौरान लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील दिनभर करते रहे। वहीं महिला के संपर्क में आने वाले 13 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया है ताकि संक्रमण की चैन बढ़ने से रोका जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqBYdu
via IFTTT