तहसील के ग्राम समनापुरकलां में नवनिर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गया है। इस भवन का लोकार्पण प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को करना था परन्तु लोकार्पण के एक दिन पहले इसके निरीक्षण में कमियां निकलने के बाद लोकार्पण स्थगित कर दिया गया। इस भवन को निर्माण पीआईयू के ठेकेदार ने किया था तथा कमियां होने के बावजूद एन केन प्रकारेण शिक्षा विभाग ने इसका आधिपत्य भी ले लिया था। नवागत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक दिन पहले इस भवन के निरीक्षण में कमियां मिलने के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई है।
ग्राम समनापुरकलां में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण पीआईयू द्वारा निजी ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था। यह भवन लगभग 1 करोड़ की लागत है। निर्माण के आरम्भ से ही इस भवन का निर्माण विवादों के साथ मीडिया की सुर्खियों में रहा। निर्माण के समय ठेकेदार ने भवन में पुराना एवं खराब लोहा, खराब ईंटे, मिटटी युक्त रेत एवं गिट्टी, घटिया पाइप का उपयोग धड़ल्ले से निर्माण में किया। जिसके चलते कुछ ही दिनों में इस भवन की दीवारों में दरारें आने लगी। तथा पिछली बारिश में छत से पानी टपकने लगा। इसके बावजूद पीआईयू ने घटिया निर्माण को नजरअंदाज करते हुए इसका निर्माण पूरा करा दिया। इस संबंध में डीईओ एमएल राठौरिया का कहना है कि भवन निर्माण एवं वर्तमान स्थिति के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया है। उनके निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जावेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EeaARU
via IFTTT