इन दिनों रक्षाबंधन का त्योहार आते ही नगर में व्यापारियों ने राखियां खिलौना एवं महिला सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें लगाने की तैयारियां कर ली है, लेकिन दुकानदारों को कोरोना काल के चलते लॉकडाउन लगने की चिंता सता रही है।
मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण दुकानदारों को चिंता सता रही है कि अब उनका किस प्रकार व्यवसाय चल पाएगा। पूर्व में भी दुकानें बंद होने के कारण दुकानदारों का काफी नुकसान हो चुका है और व्यापारी आर्थिक रुप से परेशान हो रहे हैं। दुकानदार सोच रहे थे कि रक्षाबंधन पर्व प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन करने पर दुकान लगाने, खोलने की अनुमति देगा लेकिन इस बार ऐसा प्रतीत होता नहीं दिख रहा है। दुकानदारों को चिंता की कर्ज लेकर धंधे के लिए लगाई गई दुकानें पूंजी की राशि निकल पाएगी। व्यापारी कैलाश गुप्ता, मुकेश पटवा, सुनील गुप्ता, लता कहार, वृंदावन राजपूत, सचिन गुप्ता आदि ने प्रशासन से आग्रह किया है त्योहारों पर लगने वाली दुकानों और बाजार को लेकर नई नीति बनाई जाए ताकि व्यापारियों का व्यापार भी चले और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQh6uE
via IFTTT