शहर के वार्ड नंबर 12 पटेल नगर के रहवासी नलों से गंदा पानी आने से परेशान हैं। इस तरह का पानी वहां एक महीने से आ रहा है। इसके चलते रहवासियों को पीने के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता है। पहले भी शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद रहवासी गुरुवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के पास पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को फोन लगाकर समस्या हल करने के निर्देश देते हुए कहा कि शाम तक वार्ड में कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। वार्ड के रहवासी भगवान सिंह मालवीय, रामप्रसाद प्रजापति, कलाबाई, ललिता बाई ने बताया कि उनकी पानी की लाइन में कई दिनों से मटमैला पानी आ रहा है। जिससे पानी पीने में बहुत दिक्कत हो रही है
पुरानी लाइनों से परेशानी : शहर में कई जगह पुरानी लाइनें बिछी हुई हैं। अभी वहां नई पाइप लाइनों से नल कनेक्शन नहीं हो पाए है इसलिए उन लाइनों से गंदे पानी की सप्लाई हो जाती है। इस तरह की समस्या शहर में कुछ हिस्सों में कभी-कभी सामने आती रहती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30GoDXV
via IFTTT