विजय नगर में रहने वाले जीएसटी अफसर जेके नायक के घर में रखी स्कूटी के कवर में एक पाँच फीट लंबा साँप घुस गया। गुरुवार की सुबह श्री नायक की पत्नी ने जैसे ही गाड़ी उठाई साँप ने फुफकार मारी, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को सूचना दी गई और फिर हरेन्द्र ने मौके पर पहुँचकर साँप को पकड़ा। इसी तरह सेन्ट्रल जेल के लॉ अधिकारी अशोक सिंह के बँगले में एक साँप घुस गया था, जिसे हरेन्द्र शर्मा ने पकड़कर पाटबाबा के जंगल में छोड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32OMw2g
via IFTTT