वाणिज्यिककर विभाग ने इंदौर, सतना, जबलपुर, भोपाल संभाग में एक साथ नौ फर्मों पर प्रदेशव्यापी छापे मारे। यह छापे सैनेटाइजर, सिगरेट, तंबाखू, कनफेक्शनरी, आयरन-स्टील, किराना, कॉपर स्क्रैप व कन्स्ट्रक्शन मटेरियल सप्लायर फर्मों पर मारे गए। प्रारंभिक जांच में ही विभाग को 12.52 करोड़ की टैक्स चोरी मिली है। इन फर्मों ने विभाग को 2.62 करोड़ रुपए मौके पर ही जमा करा दिए हैं। इंदौर की मेसर्स माहेश्वरी एजेंसी के यहां 4.78 करोड की टैक्स चोरी मिली, जिसमें मौके पर ही 33 लाख जमा करा लिए गए हैं। स्टेट टैक्स कमिश्नर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में विभाग के सभी एंटी एवेजन विंग द्वारा की गई कार्रवाई में सामने आया है कि इन फर्मों द्वारा कम टर्नओवर दिखाकर टैक्स चोरी की जा रही थी। भोपाल की फर्म मेसर्स जाह्नवी प्रालि की दो यूनिट पर भी कार्रवाई हुई है, जिसमें 4.66 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई है, जिस पर कंपनी ने 88 लाख रुपए जमा करा दिए हैं। कोरोना के चलते कई फर्मों ने अभी पूरी टैक्स राशि जमा कराने में असमर्थता जाहिर की है, इनसे बाकी राशि भी जल्द वसूली जाएगी। अपर आयुक्त नेहा मीणा द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fN3otD
via IFTTT