नागर ब्राह्मण समाज की प्रदेश व जिले के सदस्यों द्वारा समाज के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। इसकी शुरुआत 14 जुलाई से हो गई है। पहले ऑनलाइन सेमिनार में मेडिकल फील्ड तथा बिजनेस के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया, जिसमें शहर के 50 युवाओं ने फायदा उठाया। सेमिनार निर्देशक हर्षित नागर ने बताया कि सेमिनार में मार्गदर्शन और काउंसलिंग के बारे में व्यापार एवं मेडिकल फील्ड में रोजगार के अवसरों पर विशेषज्ञ जगत सिंह ने जानकारी दी। वहीं अरबिंदो इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस कॉलेज के काउंसलर सुमित पडियार ने मेडिकल फील्ड के स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा और मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स में युवाओं को रोजगार के अवसरों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखने वाले युवाओं को उनके प्रश्नों के उत्तर और उनकी जिज्ञासाओं आधारित मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में संजय नागर, प्रसून मेहता, नितिन नागर, बिजेश मेहता सहित अनेक युवाओं ने योगदान दिया। राजेंद्र नागर प्रांत अध्यक्ष ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। आभार हेमंत दुबे ने माना।
डिमांड आधारित बिजनेस पर दी महत्वपूर्ण जानकारी
दोनों विशेषज्ञों ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए जॉब प्राप्त करने के बजाए जॉब प्रोवाइडर बनने की आवश्यकता बताई। सिंह ने युवाओं को बताया कि स्मार्ट सिस्टम को ज्यादा अपनाएं। स्वाभिमानी और सक्षम बनाने हेतु सूचनाओं के साधनों को अपनाने पर बल दिया तथा व्यापार शुरू करने हेतु सामर्थ्य पर जोर देते हुए भविष्य की डिमांड आधारित व्यापार करने पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30qySj4
via IFTTT