इंदौर विकास प्राधिकरण ने तय किया है कि अब प्लॉट लेने वाले को एक मुश्त लीज रेंट 15 के बजाय 20 साल का भरना होगा। कोरोना काल के तीन महीने का ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा। कुमेड़ी और नायता मुंडला में बस स्टैंड के लिए 32 करोड़ और प्लॉट बेचकर 200 करोड़ कमाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्राधिकरण का साल 2020-21 का बजट सोमवार को पेश हुआ। 395 करोड़ का बजट (5 करोड़ लाभ का) पेश करते हुए पुरानी योजनाओं के विकास और वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट पर ही फोकस किया है। प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन और संभागायुक्त पवनकुमार शर्मा की मौजूदगी में बजट को मंजूरी दी गई।
2019-20 में बजट 425 करोड़ का था। इस साल यह 30 करोड़ कम है। आईडीए ने जो आय बताई है उसमें सिर्फ प्लॉट बेचकर 200 करोड़ कमाने का लक्ष्य रखा गया है। सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि मकान और फ्लैट बेचकर आईडीए 124 करोड़ कमाएगा। एमआर-10 स्थित कुमेड़ी में प्रस्तावित आईएसबीटी के लिए 25 करोड़ और बायपास से लगे मुंडला नायता में 8 करोड़ की लागत से बस स्टैंड बनना प्रस्तावित है। स्कीम 166 मेडिकल हब के विकास के लिए 21 करोड़ रखे गए हैं। सुपर कॉरिडोर की स्कीमों के लिए 7 करोड़ प्रस्तावित किए गए हैं।
इस साल सुपर कॉरिडोर से धार रोड को जोड़ने वाली सड़क तैयार होगी
सुपर कॉरिडोर से धार रोड को जोड़ने वाली सड़क का काम 80 प्रतिशत हो चुका है। इस साल 6 करोड़ रुपए खर्च कर इसे पूरा किया जाएगा। पीपल्याहाना फ्लायओवर के लिए 10 करोड़ रखे गए हैं। अगले तीन महीने में यह ब्रिज पूरा होना है। खजराना, स्कीम 103, पिपल्याहाना स्थित आनंदवन हाइराइज, निरंजनपुर के फ्लैट निर्माण के लिए भी बड़ी राशि रखी गई है। लाल बाग पैलेस के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ और पोलोग्राउंड स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क पर 60 लाख रुपए खर्च होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WEFrxg
via IFTTT