प्रशासन के पांच दिन के प्रतिबंध के बाद जेल रोड और सिंधी कॉलोनी की दुकानें सोमवार को फिर खुलीं। सख्ती का असर बाजारों में दिखाई दिया। नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों से दुकान खोलने और नियमों के पालन को लेकर तैयार की गई व्यवस्था जानी। जेल रोड पर वाहनों को प्रतिबंधित किया है। अव्यवस्था और भीड़ न हो, इसलिए निगम का अमला भी यहां तैनात है। हालांकि तंग बाजारों में छोटी-छोटी दुकानें होने से सोशल डिस्टेंसिंग भी टूटती नजर आई। बंद दुकानों के कुछ व्यापारी कोनों में भी व्यापार करते दिखाई दिए।
जेल रोड पर व्यवस्था बनाने के लिए अब तीन बिंदुओं पर काम
नियम तोड़ने वालों की वाट्सएप पर शेयरिंग
1. हर दुकान को अपने वाट्सएप नंबर सहित अन्य जानकारियां देना हैं। जो फॉर्मेट भरकर देगा, वही दुकान खुलेगी। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले दुकानदार की जानकारी ग्रुप पर डाली जाएगी और निगम के अमले को बुलवाकर दुकान सील की जाएगी।
फिलहाल लेफ्ट-राइट नियम का पालन करेंगे
2. लेफ्ट-राइट के नियम का पालन सड़क के साथ बिल्डिंग में बनी दुकानों में भी किया है। सोमवार को मुख्य मार्ग सहित गलियों की राइट साइड वाली दुकानें खुली थीं। इसी तरफ बने डॉलर, नॉवेल्टी, लक्ष्मी नॉवेल्टी सहित अन्य सभी मार्केट और कॉम्प्लेक्स में भी राइट साइड की ही दुकानें खोली गईं।
महाराज कॉम्प्लेक्स में पार्क करेंगे गाड़ियां
3. व्यापारियों ने तय किया है वे गाड़ी महाराजा कॉम्प्लेक्स में पार्क करेंगे। ग्राहक अपनी कार नहीं ला सकेंगे। गाड़ियों की व्यवस्था बनाने के लिए गार्ड भी तैनात किए हैं। एमजी रोड और चिकमंगलूर चौराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी।
इधर, सिंधी कॉलोनी में सुबह ठेले, दोपहर में आधी खुली शटर से होता रहा व्यापार
सिंधी कॉलोनी में सुबह सब्जी के ठेलों ने फिर भीड़ बढ़ाई। व्यापारियों की आपत्ति के बाद ठेले कम तो हुए लेकिन पूरी तरह नहीं। लेफ्ट साइड की दुकानें खुली थीं लेकिन राइट साइड की दुकानों के बाहर भी व्यापारी बैठे थे। मौका मिलते ही आधा शटर खोलकर ग्राहकों को सामान भी दिया जा रहा था। मंदिर के पास एक व्यापारी ने दुकान का शटर तो पूरा बंद किया हुआ था लेकिन घर के दरवाजे से व्यापार जारी था। एसोसिएशन के गोपाल कोडवानी ने बताया, लोडिंग रिक्शा और ठेलों से सबसे ज्यादा परेशानी है। लोडिंग रोकने के लिए एंगल और बार लगवाए हैं।
कल तक बंद ही रहेगी चोइथराम, निरंजनपुर मंडी
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने के बाद बंद की गई चोइथराम और निरंजनपुर मंडी अभी बंद ही रहेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने अभी बुधवार तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मंडियों से संक्रमण फैलने की बात सामने आने पर इन्हें आगे भी कुछ दिन तक बंद रखा जाएगा। इसके आदेश भी एक-दो दिन में जारी होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jl1wL0
via IFTTT