भरतपुरी क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर के प्रमुख संत स्वामी भक्तिचारू जी महाराज की तबीयत गंभीर हो गई है। उन्हें अमेरिका के ऑरलैंडो के एक्सीलेंस हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज दिया जा रहा है। स्वामीजी उज्जैन से ही अमेरिका गए थे। वहां 18 जून को उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में दाखिल किया था। इस दौरान 29 जून को उन्हें हार्टअटैक भी आया। उन्हें प्लाज्मा थैरेपी भी दी गई है लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। इस्कॉन के पीआरओ राघव पंडितदास के अनुसार स्वामीजी के स्वास्थ्य लाभ के लिए इस्कॉन मंदिरों में अनुष्ठान और प्रार्थना की जा रही है। उज्जैन शाखा में भी उनके स्वास्थ्य के लिए सभी साधु-संत, भक्त और पुजारी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38u0Td1
via IFTTT