फर्जी एडवाइजरी और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने बुधवार को राजेंद्र नगर में स्ट्राइकर स्टॉक रिसर्च नामक एडवाइजरी कंपनी के ऑफिस में दबिश देकर एक संचालक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार है। आरोपी शेयर कारोबार में निवेश का झांसा देकर रुपए दोगुने तिगुने करने के नाम पर ठगी करता था। इसने एडवाइजरी फर्म संचालित करने के लिए जरूरी सेबी रजिस्ट्रेशन, गुमाश्ता लाइसेंस और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्युरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) का प्रमाण पत्र भी नहीं बनवाया था।
एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि मदनश्री टॉवर में दबिश के दौरान 20 कम्प्यूटर, 20 सीपीयू, दो लैपटॉप, 7 मोबाइल, तीन गेटवे राउटर सहित कॉलिंग सर्वर जब्त कर ऑफिस को सील कर दिया। कंपनी का संचालक मुकेश विश्वकर्मा है। वह मनीष बाग कॉलोनी में रहता है, लेकिन अभी फरार है। मौके पर शिवधाम कॉलोनी निवासी दूसरे संचालक अंकित तिवारी को पकड़ा है।
पांच-पांच हजार रुपए में रखते थे युवकों को
पुलिस के मुताबिक, कंपनी में 5-5 हजार की सैलरी में युवकों को रखा जाता था। अभी कोई पीड़ित सामने नहीं आया है। ये ग्राहकों के डीमैट अकाउंट भी खुद ही ऑपरेट करते थे। मतलब आपका पैसा किस शहर में लगा है, इसकी भी जानकारी निवेशक को नहीं दी जाती। सिर्फ निवेशक को फोन कर राशि बढ़ गई है, शेयर ग्रोथ कर रहा है, इस तरह की बातें बोलकर झांसा देते थे।
ऐसी फर्जी कंपनियों के खिलाफ यहां करें शिकायत : एडवाइजरी और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WLPeli
via IFTTT