जिला प्रशासन ने चोइथराम, निरंजनपुर, मालवा मिल सहित अन्य प्रमुख सब्जी मंडियां तो 25 जुलाई तक बंद कर दीं, लेकिन शहर में 10 से ज्यादा पैदा हुईं नई मंडियों में लग रही भीड़ कैसे रुकेगी। ये संक्रमण का नया ठिकाना न बन जाएं। चोइथराम मंडी भले ही बंद है, लेकिन इसके आसपास ही सब्जी की दुकानें लग रही हैं। इसके अलावा रिदम गार्डन के पीछे, अमितेष नगर, तेजपुर
गड़बड़ी पुलिया सब्जी बेचने का नया ठिकाना बन गया है। प्रशासन ने जिस दिन से मंडी बंद रखने का आदेश जारी किया है, उसके दूसरे ही दिन से नई मंडियां खुल गईं।
सिंहासा से बेटमा तक लगी दुकानें
सिंहासा से बेटमा तक जगह-जगह सब्जी की दुकानें खुल गई हैं। गांधी नगर सहित पश्चिम क्षेत्र के रहवासी यहीं से सब्जी खरीद रहे हैं। बिचौली मर्दाना, देवगुराड़िया से सनावदिया तक भी सब्जी का थोक व्यापार हो रहा है। उत्तर क्षेत्र में सब्जी बेचने वाले फुटकर व्यापारी यहीं से सब्जी खरीदकर ले जाते हैं। फूटी कोठी चौराहे से चंदन नगर जाने वाली रिंग रोड की सर्विस रोड पर भी गलियों में सब्जी की दुकानें खुल गई हैं। दिनभर भीड़ रहती है। सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग भी लोग नहीं करते हैं।
जब्ती के लिए निगम ने दो टीमें बनाईं
अवैध सब्जी मंडियों पर कार्रवाई के लिए निगम दो टीमें बनाई हैं। एक पूर्वी तो दूसरी पश्चिमी क्षेत्र में घूमेंगी। इसे लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार को रिमूवल विभाग की बैठक ली।
भास्कर रायशुमारी :क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से बात,ज्यादातर जनप्रतिनिधि भी लेफ्ट-राइट के पक्ष में नहीं
- सांसद शंकर लालवानी ने कहा केस बढ़ रहे हैं इसलिए जनप्रतिनिधि जनता-व्यापारी व प्रशासन मिलकर ऐसा निर्णय करें, जो सबके हित में हो।
- विधायक रमेश मेंदोला ने कहा पिछली बैठक के बाद कई नए सुझाव आए। संक्रमण रोकने में जो सबसे अच्छे हैं उस पर चर्चा कर लागू करवाएंगे।
- भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि पार्टी दोबारा लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। मार्केट लेफ्ट-राइट के हिसाब से खोलने पर बात करेंगे।
- सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि व्यापारी पहले से परेशान हैं। उनकी बात सुनी जाएगी। लेफ्ट-राइट वाले मुद्दे पर जो समस्या आ रही है,उसका समाधान जरूरी है।
- विधायक महेंद्र हार्डिया का कहना है कि हफ्ते में दो दिन शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन हो और पांच दिन पूरा बाजार खुले
- विधायक मालिनी गौड़ कोरोना से लड़ाई जरूरी है, लेकिन इसी लड़ाई के साथ व्यापार भी चले। इसके लिए जायज मांगों पर बात करेंगे।।
- विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि लॉकडाउन व लेफ्ट-राइट सिर्फ विकल्प नहीं है।
- विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि लेफ्ट-राइट खत्म होना चाहिए। भले शनिवार को भी कर्फ्यू लगा दे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hsYiU8
via IFTTT