3 अगस्त को रक्षाबंधन है। डाक विभाग के जीपीओ पर राखी काउंटर शुरू हो गया है। यहां पर राखी भेजने वाले वाटरप्रूफ लिफाफों के साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई 200 से ज्यादा तरह की 4000 से ज्यादा राखियां भी उपलब्ध हैं।
महिलाओं के ग्रुप ने बनाई राखियां
डाकघर इंदौर नगर संभाग के प्रवर अधीक्षक एमके श्रीवास ने बताया जीपीओ में शुरू हुए राखी काउंटर पर 10 रुपए कीमत के विशेष वाटरप्रूफ राखी लिफाफे हैं। समूह लाॅर्ड शिवा श्रमिक संघ की लीना चौहान ने बताया आशा ग्रुप की 10 महिलाओं ने राखियां तैयार की हैं।
कुमकुम-चावल भी उपलब्ध
राखियों की कीमत एक रुपए से डेढ़ सौ रुपए तक है। इसमें मालवी-निमाड़ी, गुजराती आदि तरह की राखियां भी हैं। विशेष राखी काउंटर से रंगबिरंगी राखियां, कुमकुम-चावल व अन्य पैकिंग सामान भी ले सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CTdjiT
via IFTTT