
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है, इसकी पोल शनिवार को एक बार फिर खुल गई। सिंगपुर रोड निवासी वीरेंद्र खंडेलवाल शुक्रवार को सैंपल देकर अपने घर आ गए थे। शनिवार को शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई। इसके बाद भी तीन घंटे तक उनके परिजन और पड़ोसी शव को छूते रहे। जिला प्रशासन की ओर से शाम 7 बजे मृतक के परिजनों को रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन के पास करीब 6:30 बजे वायरोलॉजिकल लैब से काेरोना पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट पहुंच चुकी थी,इसके बाद भी उनके शव को जेएएच पोस्टमार्टम भवन तक पहुंचाने में अधिकारियों को रात 10 बज गए।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए अधिक वाहनों की तो व्यवस्था कर नहीं पाए हैं। सिर्फ 108 एंबुलेंस की छह गाड़ियों के ही भरोसे मरीज भर्ती कराए जा रहे हैं। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि प्रशासन के पास इस बात के इंतजाम नहीं हैं कि अगर कोई कोरोना संदिग्ध मरीज घर पर खत्म हो जाए तो एंबुलेंस भेजकर उसके शव को तुरंत लाया जा सके। मृतक वीरेंद्र के मामले में भी यही हुआ। जब अधिकारियों को यह पता चला कि कोरोना पॉजिटिव वीरेंद्र की मौत हो चुकी है तो पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिला अस्पताल मुरार के डॉक्टरों से शव वाहिका भेजने के लिए संपर्क किया। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि शव वाहिका जिला अस्पताल में है ही नहीं। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. वीके गुप्ता से शव वाहिका का इंतजाम करके मृतक के घर भेजने के लिए कहा गया। रात करीब 9:35 बजे शव वाहिका वहां पहुंची। मृतक के शव को बैग में रखने के बाद रात करीब 10 बजे जेएएच के पोस्टमार्टम भवन पहुंचाया गया। शव का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के अनुसार रविवार को लक्ष्मीगंज विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा। वीरेंद्र खंडेलवाल की मौत के बाद उनके परिवार के 9 लोग शव से लिपटकर रोते रहे। इसके अलावा उनके मरने की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और मोहल्ले के कई लोग उनके घर पहुंच गए थे। जो रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही वापस चले गए।
पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के चचेरे भाई भी पॉजिटिव
पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के चचेरे भाई बजाजखाना मुरार निवासी 65 वर्षीय कैलाश अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कैलाश अग्रवाल का कहना है कि उनके आग्रह पर प्रशासन ने उन्हें होम क्वारेंटाइन की अनुमति दे दी है। फिलहाल उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
एसबीआई बैंक के वरिष्ठ सहायक सहित एक गार्ड निकला पॉजिटिव
गुलमोहर सिटी निवासी उपजिंदर एसबीआई की गोरखी शाखा में वरिष्ठ सहायक हैं। उन्होंने बीते रोज अपना सैंपल दिया था जो पॉजिटिव आया है। वहीं आदर्श कॉलोनी निवासी निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार झांसी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गार्ड है। वह 17 जुलाई को झांसी से लौटा है। यहां उसकी तबियत खराब हो रही थी तो उसने सैंपल कराया जाे पॉजिटिव आया है। सुरेश नगर थाटीपुर निवासी 53 वर्षीय दिरग पाल की गांधी नगर में आरके टेलर के नाम से दुकान चलाता है। उसकी तबियत खराब हुई तो उसने शुक्रवार को अपना सैंपल दिया, जाे आज पॉजिटिव आ गया। इसी तरह थाटीपुर निवासी अवधेश निगम गोविंदपुरी में पावभाजी का ठेला लगाता है वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके संपर्क में कई लोग आए होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WY8jRd
via IFTTT