कॉलेजों में ऑनलाइन-ऑफलाइन एडमिशन की गाइडलाइन जारी हो गई है। 5 से 20 अगस्त तक छात्र बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए जैसे यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। जबकि एमकॉम, एमए और एमएससी जैसे पीजी कोर्स के लिए 13 से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे।
खास बात यह है कि इस बार एक ही काउंसलिंग शासन के जरिये ऑनलाइन होगी। बाकी के दो चरण सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग के होंगे। हालांकि इसके आवेदन ऑनलाइन होंगे और उसी प्रक्रिया से होंगे। 103 कॉलेजों में ऑनलाइन तथा 36 कॉलेजों में सीधे ऑफलाइन प्रवेश होंगे।
28 को आएगी पहली सूची
12वीं की मेरिट के आधार पर यूजी में एडमिशन की पहली सूची 28 अगस्त को आ जाएगी। जिस छात्र को जो कॉलेज मिलेगा, उसमें उसे 2 सितंबर तक फीस और दस्तावेज जमा करना होंगे। पीजी में एडमिशन की पहली सूची 4 सितंबर को आएगी। 13 तक फीस जमा करना होगी। ऑनलाइन कॉलेज अलॉटमेंट के बाद छात्रों को शुरूआत में आधी फीस ही जमा करना होगी। कॉलेज एक साथ पूरी फीस नहीं मांग सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gj6mXj
via IFTTT