राजधानी की जिला अदालत में एक प्यून के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अगले 5 दिनों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली सुनवाई पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इसमें लिखा है कि कंप्यूटर विभाग के फाइलिंग सेक्शन में पदस्थ चपरासी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण फाइलिंग सेक्शन एवं कंप्यूटर सेक्शन में पदस्थ सभी कर्मचारियों को 5 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इसके चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अर्जेंट मामलों की सुनवाई होना संभव नहीं है।
ऐसी स्थिति में अदालत के क्रिमिनल रीडर के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल जैसी किसी भी वीडियो कॉल सुविधा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संबंधित न्यायिक अधिकारी के समक्ष वकील अपने पक्षकारों का पक्ष रख सकेंगे। इसके अलावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को भी इसी माध्यम से अदालत में रिमांड के लिए प्रस्तुत रखा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jdF9XO
via IFTTT