बारिश प्रारंभ होते ही अगला महीना संक्रमण की दृष्टि से ज्यादा गंभीर है। इसलिए सतर्कता बरती जाए। आने वाले त्योहारों के समय भी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराना सुनिश्चित करें। प्रयास यह किए जाएं कि भीड़ न एकत्रित होने पाए। लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है, अब कंटेनमेंट क्षेत्रों पर अधिक फोकस किया जाए। यह बात प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के अफसरों से कही। इस वीसी में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व आयुक्त स्तर के अधिकारी भोपाल से शामिल थे। इन्होंने कोरोना बीमारी पर रोकथाम के लिए प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।
अफसरों से मिले निर्देश के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने धर्म गुरुओं की बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि अगस्त एवं सितम्बर में कई त्योहार हैं। सभी धर्म गुरु धार्मिक स्थलों पर फेस कवर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने एनाउंसमेंट कराएं। कोविड की गाइड लाइन के मुताबिक कोई भी धार्मिक कार्यक्रम या फिर त्योहार के आयोजन सार्वजनिक जगह पर न हों। धार्मिक जुलूस या फिर रैली भी नहीं निकाली जाए। सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झांकी भी न रखी जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cf25pb
via IFTTT