राजधानी में विभिन्न धार्मिक समारोह के लिए बड़ी प्रतिमाएं नहीं बनाई जा सकेंगी। अगर कोई मूर्तिकार बड़ी प्रतिमाएं बनाता है तो उसे रोकने का काम जिला प्रशासन के संबंधित क्षेत्र के अधिकारी करेंगे।
मूर्तिकारों को कहा गया है कि वे छोटी मूर्ति ही बनाएं। बड़ी मूर्ति बनाई तो इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे। ऐसे मूर्तिकारों व ऑर्डर देने वालों की लिस्ट बनाई जाएगी। खास बात यह है कि ऐसे लोग जो मूर्तिकारों को बड़ी मूर्तियों का ऑर्डर दे रहे हैं उनके नाम और फोन नंबर भी अधिकारी अपने पास रखेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बेवजह किसी को बड़ी मूर्ति बनाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सके। मूर्तिकारों को भी कहा गया है कि वे छोटी मूर्ति ही बनाएं। गौरतलब है कि हबीबगंज, माता मंदिर, मंगलवारा, सेंट्रल लायब्रेरी रोड सहित कई अन्य स्थानाें पर बड़ी मूर्तियां बनाई जाती हैं।
मूर्तिकारों से भरवाएंगेे शपथ पत्र
अफसरों के मुताबिक मूर्तिकारों से शपथ पत्र भी भरवाए जाएंगे कि वे नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। सभी समितियों से कहा गया है कि वे घर पर ही छोटी प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा करें। सामूहिक स्तर पर ऐसे कार्यक्रम न करें, जिसमें भीड़ एकत्रित होती हो, क्योंकि इससे कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। यदि किसी समिति या व्यक्ति ने बड़ी प्रतिमा का ऑर्डर दिया है तो उसे समझाइश दी जाएगी।
एसडीएम देंगे कलेक्टर को रिपोर्ट
अपने-अपने क्षेत्रों में जहां मूर्तियां बनाई जाती हैं, वहां संबंधित क्षेत्र के एसडीएम नजर रखेंगे। इसी के साथ वे कलेक्टर को रिपोर्ट भी करेंगे। जो संस्थाएं और मूर्तिकार गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। भोपाल में तीन दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर मूर्तियां का निर्माण किया जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OCRlTQ
via IFTTT