राम मंदिर के पीछे स्थित शासकीय एकीकृत शारदा माध्यमिक विद्यालय परिसर में संस्था के पूर्व छात्रों व नगरवासियों ने पौधारोपण कर स्थायी माली के मानदेय का जिम्मा खुद लिया। खुशीलाल आचार्य की मौजूदगी में पौधारोपण कर हेमंत शर्मा ने 500 प्रति माह व खुशीराम आचार्य ने 300 प्रति माह की सदस्यता लेते हुए संस्था को पौधों की रक्षा के लिए माली रखने का मानदेय देने में सहमति प्रदान की। इस दौरान हेमंत शर्मा, राजेंद्र नायडू, राजेंद्र अग्रवाल, प्रमोद जैन, शिवाजी राव शिंदे आदि उपस्थित थे। आभार शाला प्रधान दिनेश भारद्वाज ने माना।
शिशु मंदिर : सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर उमा विद्यालय में हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण जेठड़ा जोड़ स्थित विद्यालय की सीबीएसई व बोर्डिंग योजना के प्रस्तावित भूमि पर हुआ। प्रांतीय सचिव प्रकाशचंद्र धनगर, स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष विनोद जैन, सचिव कमलकिशोर तिवारी, उपाध्यक्ष हुकुमसिंह धनगर, सदस्य सीमित चौधरी तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।
सलमपुर हनुमान मंदिर : श्री हनुमान जन कल्याण समिति भीमपुरा वार्ड क्रमांक 4 शुजालपुर नगर द्वारा प्राचीन स्थल हनुमान मंदिर सलमपुर में पौधारोपण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समिति सदस्य मौजूद थे।
वी-केयर : सिटी थाना परिसर में वी-केयर ने पौधे लगाकर हरियाली महोत्सव मनाया। सभी ने पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान थाना प्रभारी टी आर पटेल ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी को शुभकामना दी।
मुक्तिधाम पर पौधारोपण : आरएसएस की शिवाजी शाखा भीलखेड़ी भूगोर द्वारा मुक्तिधाम पर छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने प्रकृति को बचाने तथा अपने परिवार के सदस्य के जन्मदिन व पुण्यतिथि पर पौधा रोपण करने का संकल्प लिया। सह जिला कार्यवाह हरिओम मेवाड़ा ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में मंडल कार्यवाह रामबाबू मेवाड़ा एवं शाखा टोली के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। यह जानकारी शाखा कार्यवाह आनंद मेवाड़ा ने दी।
भोले डूंगरी : अरनियाकलां। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाली अमावस्या पर भोले डूंगरी ग्राम अलिसरिया में पौधारोपण किया। करणी सेना की बैठक ग्राम खड़ी डोडिया में रखी गई। इसमें जिला महामंत्री गोपाल सिंह जादौन एवं शुजालपुर तहसील अध्यक्ष नानू बना, ग्राम अध्यक्ष अर्जुन बना, शिवांग बना, कान्हा जादौन, योगेश चावड़ा उपस्थित रहे।
हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण
मोहन बड़ोदिया | हरियाली अमावस्या पर कन्या गुरुकुल आश्रम आगर सारंगपुर रोड पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मोहन बड़ोदिया के साथ जिला सह मंत्री श्याम पाटीदार, दिनेश कलमोदिया, शंकर सिंह, जयनारायण, कमल पाल, सुनील पाल आदि ने पौधारोपण कर उनकी देखरेख का संकल्प लिया गया।
वसुंधरा को संवारने का लिया संकल्प
बेरछा | स्थानीय थाना परिसर बेरछा में हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधरोपण किया गया। थाना प्रभारी रवि भंडारी, नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार मालवीय, मनोज यादव अध्यक्ष प्रेस क्लब बेरछा, संरक्षक प्रवीण शर्मा, सईद पठान, सचिन येवले, अमन शेख आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WLpoOl
via IFTTT