
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ शुक्रवार से कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की अलग-अलग टीमें सुबह से ही निकल गई और शाम तक 510 लोगों को पकड़कर माधव कॉलेज की अस्थायी जेल भिजवाया गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर बचने का प्रयास किया।
डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा व एएसपी रूपेश द्विवेदी ने अस्थायी जेल लाए गए लोगों के नाम पते नोट कराए। निरीक्षक राजेश्वरी यादव ने अस्थायी जेल के अलग-अलग कक्षों में पकड़े गए लोगों को रखा। इस दौरान लोगों ने हाथ जोड़े, यह भी बोले कि हमारी तो गलती सिर्फ इतनी सी थी कि बात करने के लिए मास्क उतार लिया था। कुछ ने कहा कि पट्टा बंधवाने निकला था और पुलिस पकड़कर ले आई। एक ने खुद को पूर्व भाजपा सांसद का कार्यकर्ता बताया लेकिन पुलिस ने उसे भी अस्थायी जेल में डाल दिया। करीब तीन से चार घंटे सभी को जेल में रखने के बाद शपथ दिलवाई व वहीं पर लगे काउंटर से मास्क दिलवाकर छोड़ा गया।
बात करते समय मास्क हटाने पर पकड़ा
दिनेश भावसार ने बताया कि वे विक्रम विश्व विद्यालय में कर्मचारी है। महानंदानगर मार्ग स्थित कॉसमाॅस मॉल के सामने खड़ा था व मास्क हटाकर फोन पर बात कर रहा था बस इसीलिए पुलिस वाले पकड़कर अस्थायी जेल ले आए। मैंने उसने कहा भी कि मैंने मास्क पहना तो है, कुछ सैकंड के लिए हटाने की गलती हो गई लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।
रूमाल बांधा है फिर क्यो पकड़ रहे हो
गोंसा दरवाजा क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र ने कहा कि वह मजदूरी करता है। चेहरे पर रूमाल बांध रखा था फिर भी पुलिसवालों ने पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। वह बोला कि मेरे पास मास्क नहीं है, अस्थायी जेल में भी उसने पुलिसकर्मियों से बहस की। एएसपी ने उसे डांटकर लाइन में खड़ा किया। उसके बाद उसने काउंटर से मास्क खरीदा व बोला अब तो जाने दो।
पट्टा बंधवाकर निकला और पकड़ लिया
त्रिवेणी विहार में रहने वाले नरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि मैं तो पैर में तकलीफ के चलते पुल के पास पट्टा बंधवाकर ही निकला था। पुलिसकर्मियों ने मास्क नहीं पहनने का कहकर जेल वाहन में बैठा लिया और अस्थायी जेल छोड़ दिया। जेल के गेट पर ही वह बैठ गया और मौजूद पुलिस अधिकारी से कहा कि बहुत तकलीफ हो रही है मुझे जाने दो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EinQF6
via IFTTT