नगर निगम में थंब इंप्रेशन मशीन से हाजिरी लगना बंद होने के बाद से निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना के बहाने काम पर आना ही बंद कर दिया। लगातार इसकी शिकायत निगमायुक्त को मिल रही थी। इस पर अब सभी कर्मचारियों की हाजिरी आई स्कैनर से ही होगी। डॉक्टरों का दावा है कि इससे कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया निगम कर्मचारियों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए नए टचलेस आई स्कैनर आइरिस रिकग्निशन सिस्टम इंस्टॉल करवाए गए हैं। इससे बिना मशीन को टच किए अधिकारी और कर्मचारी अपनी हाजिरी पूर्णत: सुरक्षित ढंग से लगा सकेंगे। पहले कर्मचारियों को फिंगर या थंब स्कैनर में टच करना पड़ता था, उसके उलट आई स्कैनिंग मशीन में बिना टच किए व्यक्ति की हाजिरी लग जाती है। यह सबसे सुरक्षित है और इसमें कोई भी इन्फेक्शन नहीं फैलता। सभी उन्नत देशों में इसी सिस्टम के तहत हाजिरी लगाई जाती है। कर्मचारी दो से तीन फीट की सुरक्षित दूरी पर होता है और व्यक्ति को मास्क उतारने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
कोरोना मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. सौरभ मालवीय ने बताया कि आइरिस (आई स्कैनिंग) अटेंडेंस ऐसी टचलेस प्रणाली ही हमें सरफेस इन्फेक्शन से बचा सकती है। दूसरा यह मशीन संक्रमण नहीं फैला सकती, क्योंकि यह मानवरहित है। इसी तरह की मशीनों से हम कोरोना से बच सकते हैं, यह पूर्णत: सुरक्षित तरीका है। इसके अलावा सभी में संक्रमण का खतरा हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmzNry
via IFTTT