फाइनल ईयर की परीक्षा अनिवार्य रूप से कराने के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जो आदेश दिया है, उसका विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर छात्रों और अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।
सोशल मीडिया पर छात्र आयुष अग्रवाल ने लिखा है कि मौत सिर पर मंडरा रही है और यूजीसी को परीक्षा की पड़ी है। छात्र नेता अभिजीत पांडेय ने लिखा- अगर परीक्षा हुई तो यूजीसी और यूनिवर्सिटी अफसरों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। सड़क पर भी उतरेंगे। छात्र निखिर गौड़ ने लिखा प्रदेश सरकार का परीक्षा नहीं कराने का फैसला सही है। यूजीसी की मनमानी नहीं चलने देंगे।
छात्र महेश पालीवाल ने लिखा- यूजीसी अफसर और मंत्री बंद कमरे से निर्णय ले रहे हैं। बाहर निकलकर और कार से उतर कर देखें हकीकत क्या है? अनिल जोशी ने लिखा- बेटी बीएससी अंतिम वर्ष में है। वह खतरे के बीच यूजी अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं देगी। उसे जनरल प्रमोशन के आधार पर पीजी में
प्रवेश मिलना चाहिए। वहीं यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष
तिवारी का कहना है कि शासन जो भी निर्णय लेगा, हम उसके आधार पर ही आगे की तैयारी करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CqR0Bu
via IFTTT