आयकर विभाग ने कार्रवाई की किसी को भनक तक नहीं लगने दी। उसकी 200 लोगों की टीम कोरोना वॉरियर बनकर गई थी। गाड़ियों में मप्र सरकार के लोगो के साथ ‘हेल्थ डिपार्टमेंट की कोरोना टीम आपका स्वागत करती है’ लिखा था। फेथ ग्रुप, क्रिकेट एकेडमी के साथ रियल एस्टेट और हॉस्पिटेलिटी के कारोबार में था। उसने बावड़ियाकला में अवासीय प्रोजेक्ट बनाया था। एए एंड एए कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता चूड़ी के छोटे व्यवसायी थे। वर्तमान में उनकी और परिवार की 18 कंपनियों में भागीदारी है। इनमें एनपीआर एंड एसोसिएट, श्री पीएसबी इंटरप्राइजेस, गोल्डन ग्रुप रियल स्टेट प्रालि के जीएन कॉलोनाइजर, गोल्डन इंटरप्राइजेस, गोल्डन इंसपिरिया, श्री राधे एंड कंपनी, फोनिक्स रिएल्टी, ब्लैक रोज एंड कंपनी, व्हाइट एंड रोज एंड कंपनी, राज रियल एस्टेट शामिल हैं।
सपना राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी बनाने का
राघवेंद्र भोपाल में भी सर्वसुविधायुक्त क्रिकेट एकेडमी बनाना चाहता था। इसके लिए उसने जुड़वां क्रिकेट स्टेडियम बनाए थे। वह इस साल से यहां क्रिकेट एकेडमी शुरू करना चाहता था। लेकिन कोरोना के चलते पहली बैच में एडमिशन नहीं हो सके। पिछले साल राघवेंद्र ने यहां टी20 कप का आयोजन किया था। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने शिरकत की थी।
सरकार गिराने में भदौरिया के जरिए तोमर के कालेधन का उपयोग हुआ
कांग्रेस ने राघवेंद्र को मंत्री अरविंद भदौरिया का करीबी बताया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने आरोप लगाया है कि भदौरिया ने 2018-2019 के आईटीआर में बताया कि उनके पास एक टू व्हीलर है और 17 हजार रुपए महीने की कमाई है तो वे जिन करोड़ों की गाड़ियों में घूमते हैं, वे किसकी हैं। कमलनाथ सरकार गिराने में भी जिस कालेधन का उपयोग हुआ, वह कहां से आया। यह जांच का विषय है। इधर, कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि तोमर व्यापमं महाघोटाले के बड़े किरदार थे। मिश्रा ने कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर कहा कि भाजपा ने भदौरिया के माध्यम से तोमर के कालेधन का भी उपयोग विधायकों की खरीद फरोख्त में किया। भाजपा के कई नेताओं और मंत्रियों की काली कमाई फेथ बिल्डर्स में लगी है। भदौरिया ने तो पॉजिटिव होने के बाद तोमर की अकादमी में कई दिनों तक आराम फरमाया। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि किसी नेता का कोई रिश्तेदार या करीबी व्यवसायी है और उस पर छापे की कार्रवाई होती है तो नेता का क्या दोष। कांग्रेस का काम भ्रम फैलाने का है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31d0Mk7
via IFTTT