पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी पिछले कुछ दिनों से लोगों से मिल नहीं रहे थे। उनके ठीक होने के बाद वह क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं। साथ ही जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनका निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।
विधायक चौधरी ने अरन्याकलां पहुंचकर चौपाल में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान लोगों ने बिजली कंपनी के जेई की लोगों से अभद्रता की शिकायत की। वहीं सोयाबीन में आफलन सहित अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। विधायक चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र की निर्माणाधीन गौ-शालाओं का अवलोकन किया। उसके बाद उसमें जो कमी है उनको दूर करने के बारे में अधिकारियों व संबधित एजेंसी, पंचायत के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34jBAdN
via IFTTT