इस अवसर पर दल में सदस्यों सुरेश तिवारी, शिवचरण नामदेव, भूपेंद्र सिंह पंवार एवं धीरज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। शक्तिपीठ के दल द्वारा आगे भी इसी तरह का सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। आपदा दल द्वारा कलेक्टर एस विश्वनाथन से भी उनके कार्यालय में भेंटकर मास्क का अवलोकन कराया गया व कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित स्टाफ को मास्क का वितरण किया।
गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा अशोक शर्मा मुख्य ट्रस्टी के निर्देशन में प्रतिदिन 100 पैकेट भोजन भी नगरपालिका को प्रदान किया जा रहा है। जिसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। स्मरण रहे गायत्री परिवार पिछले कई दिनों से कपड़े के मास्क शक्तिपीठ पर ही तैयार कराकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस एवं नगरपालिका कर्मचारियों को अंबेडकर भवन में मास्क उपलब्ध करा चुका है। युवा प्रकोष्ठ के भूपेंद्र पंवार ने बताया कि आज तक 700 से अधिक मास्क निशुल्क वितरित किए जा चुके है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b2DMXj
via IFTTT
