लॉकडाउन के दौरान रविवार सुबह फिर सड़कों पर फल और सब्जी के ठेले लग गए। अभी तक किराने की दुकानें ही खुल रही थीं, लेकिन रविवार को हद तब हो गई, जब मीट की दुकानें तक खुल गईं। किसी ने मीट की दुकानें खुलने की फोटो पुलिस अफसरों तक पहुंचा दी। इसके बाद अफसर खुद वायरलेस सेट पर आए, सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि जो भी लॉकडाउन तोड़े, उस लाठी चलाओ और एफआईआर करो। इसके बाद पुलिसकर्मी एक्शन मोड में आए। सड़क पर ठेले वालों को खदेड़ा। मीट की दुकान खोलकर बैठे दो युवकों पर एफआईआर की, इसके अलावा एक किराने की दुकान और गोलगप्पे बेचने वाले पर भी एफआईआर की गई। दो घंटे में अलग-अलग इलाकों में 11 गाड़ियां भी जब्त की गईं।
चिरवाई नाका और शिवपुरी लिंक रोड पर शाॅर्ट कट से निकल रहे थे वाहन, पुलिस ने थ्री डी मशीन से रास्ता खुदवा दिया। टीआई कंपू विनय शर्मा ने बताया कि ऐसे 15 पॉइंट मिले, जहां से लोग आसानी से आ जा रहे थे। यहां 24 घंटे फोर्स तैनात करना भी संभव नहीं है।
लगातार कार्रवाई फिर भी नहीं सुधर रहे हैं लाेग
- गुड़ागुड़ी का नाका इलाके में मीट की करीब आधा दर्जन दुकानें हैं। रविवार सुबह इमरान खान और नासिर खान ने दुकान खोल ली। दोनों ही अवाड़पुरा में रहते हैं। इनकी दुकान पर भीड़ लगी थी। किसी ने फोटो खींचकर पुलिस अफसरों को भेज दिया। अफसरों के पास फोटो जैसे ही पहुंचा तो तुरंत वायरलेस सेट पर मैसेज फॉरवर्ड किया गया। फोर्स ने दुकान बंद कराई और दोनों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की।
- सुबह करीब 9.30 बजे मोर बाजार में किराने की दुकान खुली थी। दुकान बंद करने के लिए कहा गया। जब दुकान बंद नहीं हुई तो दुकानदार विजय वाधवानी को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की। छत्री बाजार में पुलिस को देखकर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लीं। सब्जी वाला ठेला छोड़कर भाग गया तो उसके तराजू और बांट जब्त किए।
- उपनगर ग्वालियर स्थित घासमंडी में सब्जी के ठेले गलियों में लग गए। यहां ठेले वालों को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ा। उधर, गिरवाई में किसानों ने सड़क किनारे सब्जी बेचना शुरू कर दी। पुलिस को देखकर यह लोग भाग गए।
- समाधिया कॉलोनी में एक युवक पानी की टिक्की बेच रहा था। उसके ठेले पर लोग खड़े थे। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। टीआई जनकगंज प्रीति भार्गव ने बताया कि युवक का नाम हीरालाल है, उस पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
पुलिस ने जब्त की 11 गाड़ियां
लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर भी पुलिस ने सख्ती की। गोला का मंदिर, थाटीपुर, झांसी रोड, कंपू और गिरवाई में 11 गाड़ियां जब्त की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JYLVAv
via IFTTT
