काेराेना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की माैत हाेने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है। केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार इस वायरस के संदिग्ध और पॉजिटिव पाए गए मरीज की मौत होने की स्थिति में शव का अंतिम संस्कार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए करना होगा। इस गाइड लाइन को सवाल-जवाब से इस तरह समझ सकते हैं-
{कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु गृहनगर से बाहर होती है तो क्या शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक स्थान पर ले जाया जा सकेगा ?
नहीं, संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर अंतिम संस्कार उसी शहर में करना होगा, जहां मौत हुई है। किसी भी स्थिति में मृत शरीर को अन्यत्र ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार कैसे होगा ?
शव को सबसे पहले मेडिकल टीम के सदस्य विषाणु मुक्त करेंगे।
क्या शव को मृतक के परिजन को दिया जाएगा ?
सिर्फ ऐसी धार्मिक परंपराओं के लिए परिजनों को अनुमति मिलेगी, जिनके लिए शव को छूने की आवश्यकता न हो। परिजन शव के अंतिम दर्शन कर सकेंगे, लेकिन किसी को भी शव को छूने, चूमने या नहलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को बाकी क्रियाकर्म के लिए राख मिल सकेगी ?
शवदाह के बाद राख का संग्रहण बिना किसी खतरे के किया जा सकता है।
अंतिम संस्कार के दौरान क्या सावधानियां रखी जाएंगी ?
अंतिम संस्कार के दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सावधानियां बरतना आवश्यक होगा। समस्त पैरामेडिकल स्टाफ, मार्चुरी, एंबुलेंस संचालन, श्मशान या कब्रिस्तान के कर्मचारियों को प्रशिक्षण और एप्रेन, दस्ताने, मास्क, चश्मा आदि व्यक्तिगत सुरक्षा की सामग्री दी जाएगी। समस्त मेडिकल अपशिष्टों का प्रबंधन, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन मानकों के अनुसार करना, शव को विषाणु मुक्त करना, रिसावरोधी उपायों को सुनिश्चित करना और उपयोग में लाए गए सभी उपकरणों व सामग्री को विषाणुमुक्त (डिसइन्फैक्ट) करना भी आवश्यक होगा।
इस दौरान परिजनों को क्या सावधानियां रखनी होंगी ?
अंतिम संस्कार या दफनाने के बाद हाथों की अच्छे से सफाई आवश्यक रूप से करनी होगी। श्मशान या कब्रिस्तानों में बड़ी संख्या में सामूहिक जमाव को नियंत्रित करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34xohEH
via IFTTT
