एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि वाट्सएप पर किसी ने सूचना दी कि बहोड़ापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से पान मसाले की सप्लाई की जा रही है। इसे दो से तीन गुने दाम पर बाजार में बेचा जाएगा। एसपी ने डीएसपी रत्नेश तोमर, टीआई दामोदर गुप्ता और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया। शनिवार रात करीब 11.30 बजे टीम बहोड़ापुर तिराहे पहुंची। यहां आयशर मिनी ट्रक एमपी07 जीए 2078 आता दिखा। इसे रोका और ड्राइवर से पूछताछ की तो वह पहले इसमें किराना होने की बात कहने लगा। जब ट्रक की जांच कराई तो इसमें राजश्री गुटखा रखा हुआ था। ड्राइवर राजेंद्र प्रजापति निवासी मोतीझील ने पूछताछ में बताया कि वह हरिशंकरपुरम निवासी राजू नागरिया के पार्किंग नंबर 6 स्थित गोदाम से माल भरकर ला रहा है। इसे बहोड़ापुर में ही दूसरी जगह उतारना था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया और ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली। कुछ देर बाद पता लगा कि राजू का भाई संजय नागरिया शनिवार रात करीब 8 बजे बहोड़ापुर थाने में 96 बोरी पान मसाला चोरी होने की रिपोर्ट लिखाकर आया है। पहले पुलिस को लगा कि उसने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस माल के चोरी होने की उसने जानकारी दी है, उस माल को ही दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। लेकिन फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा। फुटेज में जिन युवकों को वह चोर बता रहा है, उनकी तलाश की जा रही है। इसके बाद ही पूरी कहानी स्पष्ट हो सकेगी।
वहीं ट्रक में जो माल मिला है, उसमें 10 रुपए की राजश्री के पाउच की 50 बोरी, 20 रुपए के पाउच की 25 बोरी और 75 बोरी तंबाकू बरामद हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wvVfZg
via IFTTT
