कोरोना संक्रमित 14 मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने के 11 दिन बाद शहर के इस्लामपुरा स्थित वार्ड क्रमांक 19 में एक नवविवाहिता कोरोना पॉजीटिव पाई गई। राठौर समाज की महिला की शादी जनवरी में हुई थी और उसका पति 23 अप्रैल को ही आगरा से उसकी विदा कराकर लाया था। 28 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जो गुरुवार को पॉजिटिव आया।
इधर भोपाल में पदस्थ कैलारस के चमरगंवा का रहने वाला धाकड़ समाज का एक सिपाही भी कोरोना से संक्रमित निकला। सिपाही 22 मार्च को ही अपनी पत्नी व बच्चों को गांव छोड़कर भोपाल लौट गया था। सिपाही का 25 अप्रैल को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजीटिव आई है। इसके बाद तहसीलदार ने कैलारस कस्बे को पूरी तरह से बंद करा दिया है। वहीं चमरगंवा गांव को सील कर दिया गया है। सिपाही की पत्नी, बच्चों सहित 15 लोगों को कस्तूरबा गांधी आश्रम में आइसोलेट किया गया है। वहीं मुरैना शहर में संक्रमित मिली महिला के पूरे परिवार को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। पूरे वार्ड को सील कर दिया गया है।
इस्लामपुरा सील, चमरगंवा में भी आवाजाही पर पूरी तरह रोक
शहर के इस्लामपुरा स्थित वार्ड 19 में महिला के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। महिला 23 अप्रैल काे अपने पति के साथ लाैटी थी। हालांकि पति की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद आसपास रहने वाले लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है। कैलारस में भी सिपाही के गांव चमरगंवा को पूरी तरह से सील किया गया है। गांव के किसी भी व्यक्ति के कस्बे मे ंआने-जाने पर रोक लगाई गई है। दोनों ही जगह प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच गई हैं।
सिपाही के माता-पिता, पत्नी, भाई, 6 बच्चों सहित 15 लोग आइसोलेट
सिपाही के माता-पिता, पत्नी, भाई, 6 बच्चों सहित 15 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें सुरेंद्र पुत्र नबाव सिंह धाकड़, पुष्पा पत्नी लोकेंद्र धाकड़, शशि पत्नी वीरेंद्र धाकड़, अरनव पुत्र लोकेंद्र धाकड़, शिवानी पुत्री वीरेंद्र धाकड़, ममता पत्नी सुरेंद्र धाकड़, पूजा पत्नी सुनील धाकड़, फूलवती पत्नी नबाव धाकड़, सोनम पुत्री सुरेंद्र धाकड़, आदित्य पुत्र सुरेंद्र धाकड़, पियूष पुत्र वीरेंद्र धाकड़, यति पुत्री लोकेंद्र धाकड़, जगन्नाथ पुत्र रघुवर धाकड़, प्रियांशी पुत्री लोकेंद्र धाकड़, नबाव पुत्र रघुवर धाकड़ शामिल हैं। वहीं संक्रमित महिला सहित 14 परिजन को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
15 सैंपल की रिपोर्ट आई, एक पॉजिटिव
28 अप्रैल को जिला मुख्यालय से 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से एक सैंपल पॉजिटिव, 14 निगेटिव आए हैं। वहीं गुरुवार को 7 सैंपल और जांच के लिए भेजे गए। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। अभी तक जिलेभर में कुल 601 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, 560 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 511 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हॉटस्पॉट से लौटे मजदूरों के भी सैंपल लिए जाएंगे
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर निर्देश दिए किए हॉट स्पॉट जोन खासकर महाराष्ट्र-गुजरात, राजस्थान से लौट रहे श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग से काम नहीं चलेगा। सबके सैंपल लिए जाएं। प्रत्येक ब्लॉक से रोज 10-10 व जिला अस्पताल में 20, इस तरह कुल 90 सैंपल रोज लिए जाएं।
शहर में 3 मई तक बाजार बंद
कोरोना संक्रमित महिला मिलने के बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने 3 मई तक कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। सिर्फ 11 मेडिकल स्टोर व 10 थोक किराने की दुकानें खुली रहेंगी जो मोबाइल वाहनों को होम डिलीवरी के लिए राशन सप्लाई करेंगे। 5 पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। बेवजह बाइक, स्कूटर, पैदल से निकलने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती बरतेगी। वहीं कैलारस कस्बे को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।
जानिए आज शहर में क्या-क्या खुलेगा
- पेट्रोल पंप: सुभाष पंप बैरियर, भगवान पंप एमएस रोड, पुलिस पंप सिटी कोतवाली, सरदार पंप ग्वालियर रोड, दादा पंप मुड़ियाखेरा।
- खेरीज मेडिकल स्टोर: शिवहरे मेडिकल, शंकर मेडिकल, ऋचा मेडिकल, बसंत मेडिकल, मातादीन मेडिकल, मांडिल मेडिकल (रात के लिए)
- थोक मेडिकल स्टोर: कमल मेडिको, गर्ग कैमिस्ट, प्रकृति मेडिकल एजेंसी, कृष्णा मेडिकल एजेंसी, कामदगिरि मेडिकल स्टोर
- थोक किराना दुकानें: रमेशचंद्र-रामवअतार मारकंडेश्वर बाजार, श्रीनिवास एंड कंपनी बिहारी जी पड़ाव, पवन ट्रेडर्स पंचायती धर्मशाला, श्रीनिवास राजेंद्र प्रसाद बिहारी जी का पड़ाव, अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी बिजली घर के सामने, एसएम ट्रेडिंग कंपनी बिहारी जी का पड़ाव, रामजी ट्रेडर्स सब्जी मंडी, गणेश ट्रेडर्स गुरुद्वारा रोड, हरिओम ट्रेडर्स नाला नंबर-2, माखनलाल नाथूराम पंसारी बाजार मुरैना।
- होम क्वारेंटाइन 2 लोगों के परिजन दुकान खोलकर बेच रहे सामान
- मुरैना शहर की सिकरवारी गली में रहने वाले सूरज गुप्ता व महिला कुसुम गुप्ता इंदौर से लौटे थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारेंटाइन किया। इन दोनों का क्वारेंटाइन 7 मई को खत्म होगा लेकिन इनके परिजन घर में ही सलोनी गारमेंट्स के नाम से स्थित दुकान खोलकर कपड़े बेचते मिले। गुरुवार की सुबह 11 बजे मोहल्ले के लोगों ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो यह झगड़े पर आमादा हो गए। इससे सिकरवारी मोहल्ले में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35mJkdy
via IFTTT