कैंथरी में नौ अप्रैल को नवविवाहिता रेखा गुर्जर की फांसी पर लटके होने की दशा में मौत हो गई। 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला की मौत के कारणों की जांच पूरी नहीं कर पाई है। इसके चलते अभी तक आरोपी ससुरालीजन के खिलाफ अापराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हो सका है।
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने सीएसपी से शिकायत की कि सरायछोला पुलिस ने रेखा गुर्जर निवासी कैंथरी की माैत के मामले में नौ अप्रैल को मर्ग दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस काे मिल चुकी है लेकिन नौ अप्रैल से 30 अप्रैल तक पुलिस आरोपी दामाद व उनके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध पंजीबद्ध नहीं कर पाई है। मृतका के भाई मनीष गुर्जर निवासी भटनावर पोहरी का कहना है कि उसकी बहन की शादी 3 साल पहले कैंथरी के रहने वाले विशंभर गुर्जर के साथ हुई थी। रेखा की डेढ़ साल की एक बेटी है। पांच महीने का गर्भ भी रेखा को था लेकिन दहेज की अपेक्षा पूरी नहीं होने पर आरोपी दामाद व उसके परिवार के लोगों ने उनकी बहन की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया। फरियादी के पिता रामवीर गुर्जर घटना वाले दिन शाम 54 बजे बेटी की ससुराल कैंथरी पहुंचे तो बेटी का शव घर के कमरे में जमीन पर रखा था। पिता ने बहन को फांसी पर लटके नहीं पाया। रेखा की आंख बंद थीं और जीभ भी अंदर थी। यदि उसने फांसी लगाई होती तो ये दोनों लक्षण साफ दिखाई देते। रेखा को उसके ससुराल वाले लोग बेटी होने के बाद दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35lk9b3
via IFTTT