मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि इस मुसीबत के समय कुछ विघ्नसंतोषी लोग किसानों के मन में गलतफहमी पैदा कर सकते हैं, इसलिए मैं किसानों को आश्वस्त करता हूं कि सरकार को उनकी फिक्र है। पुरानी सरकार ने धान नहीं खरीदे थे वह भी पडे हुए है। लेकिन हम किसी किसान को निराश नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अत्यधिक संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन में गेंहू खरीदी को कुछ समय के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने आज ऑडियो ब्रिज के माध्यम से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित प्रदेश भर के सांसद, पार्टी के विधायक, संगठन मंत्रीगण, जिलाध्यक्ष आदि को कोरोना की महामारी से निपटने की दिशा में सरकार द्वारा किए गए उपायों की विस्तार से जानकारी दी और आवष्यक सुझाव भी मांगे।
किसान भाई निश्चिंत रहें, हमें उनकी फिक्र है
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के इस समय में हम भी उनके लिए चिंतित हैं। हमने कटाई के समय में हार्वेस्टर, थ्रेसर आदि कृषि उपकरणों को लॉकडाउन से छूट दी है। विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिये हैं कि बिना पैसा जमा कराए, खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएं, हिसाब बाद में करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख आगे बढ़ाना पड़ी लेकिन 15 अप्रैल तक इसे शुरू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और खरीदी केंद्र भी बढ़ाए जाएंगे। खरीदी केंद्रों पर भीड़ न लगे इसके लिए किसान भाई यह ध्यान रखें कि जिसके पास एसएमएस आए, वही किसान खरीदी केंद्र पर जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुसीबत के समय कुछ विघ्नसंतोषी लोग किसानों के मन में गलतफहमी पैदा कर सकते हैं, इसलिए आप किसानों को आश्वस्त करें कि सरकार को उनकी फिक्र है। पुरानी सरकार ने धान नहीं खरीदे थे वह भी पडे हुए है। लेकिन हम किसी किसान को निराश नहीं होने देंगे। उन्होंने विधायक, सांसदों आदि से कहा कि वे लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि स्थानीय स्तर पर जो मजदूर उपलब्ध है उन्हें खरीदी केन्द्र की ट्रेनिंग देकर काम में लगाया जाए। उन्हांने यह भी कहा कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे अत्यधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में फिलहाल खरीदी बाधित रह सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rr5tBD
via IFTTT