कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण लोगों में न फैले, इसके लिए जिला चिकित्सालय मुरार में कार्यरत डॉ. अमित रघुवंशी एक योद्धा के रूप में काम में जुटे हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. रघुवंशी विगत एक माह से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से मरीजों की स्क्रीनिंग एवं सैंपल लेकर इलाज कराने के कार्य में लैब टेक्नीशियन सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ भी उन्हें पूर्ण सहयोग कर रहा है। डॉ. रघुवंशी ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक 600 मरीजों के सैंपल एवं लगभग साढ़े 4 हजार मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। डॉ. रघुवंशी ने कहा कि मरीजों की सेवा करना उनकी पहली एवं सर्वोच्च प्राथमिकता है, परिवार बाद में है। इस कारण परिवार के लिए बहुत कम समय निकाल पा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VZvB86
via IFTTT