लॉकडाउन का ग्यारहवां दिन। रविवार को सुबह बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। जमकर नियम टूटे। दुकान पर सामान लेने आने वालों से लेकर दुकानदार तक के पास न तो मास्क नजर आया न ग्लब्स। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता रहा। रविवार को ऐसे 81 दुकानदारों के चालान काटे। इसके साथ ही बिना मास्क के बाजार में निकले लोगों के भी चालान बनाए। शाम 5 बजे तक 263 लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। दो दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की। यह दुकानदार शाम 6 बजे के बाद भी दुकान खोलकर बैठे थे।
देखिए... इस तरह होता रहा लॉकडाउन का उल्लंघन
- लश्कर: माधौगंज चौराहे से लेकर शासकीय मुद्रणालय के सामने किराना, कपड़ों और अन्य सामान की दुकानें खुल गईं। पुलिस ने यहां कपड़े की दुकानें बंद करवा दीं। किराने की दुकानों पर भीड़ लगी थी, दुकानदार ग्लब्स और मास्क नहीं लगाए थे। ऐसे 13 दुकानदारों के चालान पुलिस ने काटे। दुकानदारों की 1100 रुपए की रसीद काटी गई।
- इससे आगे चावड़ी बाजार में देशी दवा की दुकान पर भीड़ अधिक थी, इसका भी चालान काटा। गांधी मार्केट के पास कॉस्मेटिक की दुकान खुली थी, इसका चालान काटा गया। दाल बाजार में खेरिज दुकान चलाने वालों के यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था। जब पुलिस ने दुकान बंद कराई तो एसपी के पास शिकायत पहुंच गई। एसपी ने दुकानें खुलवाई।
- बहोड़ापुर: बहोड़ापुर एपीसेंटर है। यहां नारायण कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मुबारक का घर है। बहोड़ापुर तिराहे पर रविवार शाम 6.30 बजे दुकान पर भीड़ लगी थी। पुलिस की गाड़ी देखकर अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार सूरज खरे पर एफआईआर दर्ज की गई। इसी तरह उपनगर ग्वालियर में सुबह करीब 9 बजे किलागेट, घासमंडी में भीड़ थी। पुलिस ने दो ठेले वालों के तराजू और बांट जब्त कर लिए। हजीरा चौराहे पर एसपी नवनीत भसीन ने पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के चालान कटवाए।
- मुरार: सदर बाजार में पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। यहां 48 चालान काटे गए। थाटीपुर चौराहे पर दुकानदार पीयूष शर्मा पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
- पिंटो पार्क: यहां इलेक्ट्रॉनिक और ऑटो पार्ट्स की दुकानें खुलीं। यहां 23 दुकानदारों के चालान बनाए और 13 वाहन चालकों के चालान काटे।
इधर... चेकिंग में पान मसाले के साथ दो लाेग पकड़े
बहोड़ापुर पुलिस ने सागरताल रोड पर चेकिंग के दौरान बोरे में भरकर पान मसाले के पैकेट ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा। यह लोग एक दुकान से पैकेट लेकर आ रहे थे। पुलिस उस दुकान पर भी पहुंची लेकिन वह दुकान बंद मिली। एसआई इंदर सिंह राठौर ने बताया कि यहां दो युवक शिवकुमार सिकरवार निवासी चार शहर का नाका और भीम सिंह निवासी हजीरा बोरे लेकर जा रहे थे। रोकने पर जब इनके पास मौजूद बोरे खुलवाए तो उसमें तानसेन पान मसाने के पैकेट मिले। तानसेन मसाले के 50 और 50 पैकेट तंबाकू के मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bJoGXo
via IFTTT