
मेन रोड के जनरल मेडिकल स्टाेर संचालक द्वारा ग्राहक को एक्सपायरी डेट की सीरप अधिक दाम पर बेचने के मामले में ने बुधवार को एसडीएम ने संचालक के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को पत्र लिखकर जांच करने के निर्देश भी दिए।
नपकर्मी आनंद गयाप्रसाद शर्मा द्वारा 20 अप्रैल को एसडीएम शिकायत की थी। आवेदन में आरोप लगाया है कि जनरल मेडिकल से सर्दी एवं खांसी का सीरप लिया था। दवा की बोतल पर एक्सपायरी डेट मार्च 2020 अंकित थी। दवा की कीमत 47.46 रुपए थी, जो कि मेडिकल संचालक आलोक अग्रवाल ने 50 रुपए में बेची। दवा घर लेकर जाने पर एक्सपायरी डेट का पता लगने पर उसका उपयोग नहीं किया। शर्मा ने बताया मेडिकल दुकान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिसमें दवा खरीदी करने के फुटेज भी मिलेंगे। शिकायत पर एसडीएम वीपी यादव ने मेडिकल संचालक को नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने बताया मेडिकल संचालक से जवाब मांगा है। साथ ही शिकायत की जांच ड्रग इंस्पेक्टर से कराने पत्र भी जारी किया है। मेडिकल संचालक अग्रवाल का कहना है झूठी शिकायत की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. किरण मारगे ने कहा मामला मेरी जानकारी में आया है। शिकायत की जांच करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VXQYGG
via IFTTT