ऊमरी कस्बे के ओझा गांव में 26 अप्रैल को आई तेज आंधी पानी में राजकुमार सिंह का टीनशेड टूट गया था। बेघर परिवार ने खुले में दो दिन गुजारे लेकिन पंचायत सरपंच या सचिव द्वारा किसी प्रकार की राहत नहीं पहुंचाई गई। बाद में राजकुमार ने खुद ही टीनशेड सही करके सिर ढंकने का इंतजाम किया। लेकिन राशन भीग जाने से परिवार के समक्ष पेट भरने की चिंता बढ़ गई थी। गुरुवार को इन परिवार को मदद करते हुए सगरा धाम पांडरी बाबा मंदिर के पुजारी ने राशन दिया। परिवार को 25 किलो आटा, पांच किलो आलू सहित पूरा खाने का राशन दिया गया है। वहीं पंचायत सरपंच का कहना है कि हमने अपनी तरफ से बल्ली देकर टीनशेड सही कराया है जबकि राजकुमार के मुताबिक पंचायत ने किसी प्रकार की मदद नहीं की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y65swA
via IFTTT