दूसरे राज्यों में फंसे करीब 600 मजदूर उत्तर प्रदेश की सीमा में 150 किमी तक अंदर चले गए थे। लेकिन यूपी सरकार ने अपने ही मजदूरों को वापस ट्रक व बसों से यूपी-एमपी बॉर्डर पर भेज दिया। बुधवार की रात 10 बजे से मजदूर दिनारा के पास बॉर्डर पर घर जाने के इंतजार में डटे रहे। पूरी रात आंखों में गुजार दी। इसके गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर तक भी मजदूरों को टालते रहे। दोपहर में अच्छी तरह तप चुके मजदूरों को यूपी सरकार ने बसोें में बिठाकर घर रवाना कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सीमा में 150 किमी अंदर तक पहुंच चुके मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वापस बॉर्डर पर भेजने की जैसे ही खबर लगी, करैरा प्रशासन सतर्क हो गया। सूचना मिलने पर अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचे। झांसी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया। मजदूरों को वापस बॉर्डर पर भेजने को लेकर कोई भी स्पष्ट वजह नहीं बता पाया। हालात यह रहे कि मजदूरों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई। गुरुवार की सुबह यूपी के अधिकारी, मजदूरों को घर भेजने के लिए टालते रहे। मजदूरों को खेतों में खुले में बिठाकर रखा गया। दोपहर में अच्छी तरह तप चुके मजदूरों को 2 बजे के बाद बसों में बिठाकर उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए रवाना किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ygSlbF
via IFTTT