कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहर में कम्प्लीट लॉकडाउन है। लोगों को घरों से निकलने तक की इजाजत नहीं है। ऐसे में छावनी, कुम्हारपुरा जैसे इलाकों में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। यह जिंदगी से खिलवाड़ है...
लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर में सब्जी और किराने की दुकानें बंद रखने के आदेश हैं। लेकिन खासतौर से पुराने शहर में न केवल सब्जी मंडी खुली हुई है बल्कि किराना दुकानें भी खुल रहीं हैं। स्थिति यह है कि छावनी और कुम्हारपुरा में सुबह सामान्य दिनों की तरह भीड़भाड़ लगी रहती है। मंगलवारा चौराहा पर भी सब्जी खरीदने- बेचने वालों का मजमा लगा रहता है।
हर सामान मिल रहा यहां के बाजार में
रहवासी बताते हैं कि मंगलवारा छावनी के साथ तेल वाली गली और रैनी वाली गली में रोज सुबह 7 बजे से सुबह 10:30 बजे तक सब्जी मंडी लगी रहती है। कुम्हारपुरा में किराने की दुकानें खुली रहती हैं। यहां मसाले, दाल- चावल, नमकीन और दूसरा किराना सामान बिकता है। दुकानदार और ग्राहक दोनों ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। आलू- प्याज के व्यापारी अब्दुल गफ्फार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महामाई का बाग और आसपास के एरिया से नागरिकों को बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। लेकिन यहां सब्जी के ठेले घूमते रहते हैं। इनके पास सब्जी कहां से आ रही है और कौन इन्हें भीतर आने की अनुमति दे रहा है। यह एक बड़ा सवाल है।
रहवासी बोले- पानी और सैनिटाइजर की कमी
रहवासियों का कहना है कि सरकार कह रही है कि बार-बार हाथ धोएं, लेकिन न तो पर्याप्त पानी मिल रहा है और न बाजार में सैनिटाइजर उपलब्ध है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cfiLsD
via IFTTT
