आरोन में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्राम स्तर पर प्रत्येक व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एएनएम, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता का संयुक्त दल का गठन किया गया है। जो डोर टू डोर परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है।
कार्य की निगरानी रखने के प्रभारी अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की भी नियुक्ति सेक्टर अनुसार की गई है। अरूण कुमार श्रीवास्तव सीईओ जिला पंचायत गुना द्वारा राघौगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम खैराई ग्राम पंचायत में ईसाटोड़ा एवं आरोन जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्राम शहरोक सहित अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा, एवं परीक्षण के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। जितेंद्र सिंह धाकरे, सीईओ जनपद पंचायत राघौगढ़ एवं प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत आरोन ने बताया कि हमने क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एसडीएम के निर्देशन में दल का गठन किया है। सर्वे की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त की मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी प्रभारी अधिकारी भी निरंतर क्षेत्र में है। सर्वे दल को आवश्यक किट स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दी गई है। जिसमें हैंड ग्लब्स, सैनिटाईजर, मास्क, आदि सुरक्षा के लिए प्रदाय किए गए हैं। सर्वे के दौरान परिवार के प्रत्येक व्यक्तियों से संपर्क कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें बीमारी के लक्षण होने से पृथक से सूची भी तैयार की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a4D1f8
via IFTTT
