लॉकडाउन के दौरान घर से नमकीन, समोसे व मिठाइयां बनाकर बेचने की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य अधिकारी व प्रशासन की टीम ने दुकानों व घर की जांच की। लेकिन शिकायत झूठी निकली। अधिकारियों ने तीन होटल संचालक व एक किराना दुकानदार काे हिदायत दी कि लॉकडाउन में नमकीन बनाते पकड़े जाने पर कार्रवाई कर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इधर दूसरे दिन भी प्रशासन सड़क पर उतरा।
जिला खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी, नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, आपूर्ति अधिकारी विनोद नागोरे की संयुक्त टीम नगर में तीन जगह दुकानदारों द्वारा घर में नमकीन बनाने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची। लेकिन जांच में शिकायत झूठी निकली। इसके बाद टीम वापस लौट गई। इधर, गुरुवार को प्रशासन की सख्ती का असर दूसरे दिन दिखाई दिया। जिन दुकानों को अनुमति थी वहीं खुली रही। बाकी दुकानें बंद मिली। अधिकारियों ने एक बाइक पर सवार दो-दो लोगों को रोककर उन्हें समझाइश दी।
किराना दुकान पर लाइंसेस चस्पा नहीं मिला- नगर के बद्रीविशाल मंदिर के पास झंवर किराना दुकान पर जांच करने पहुंचे
अधिकारियों को काउंटर पर रेट लिस्ट तो मिली। लेकिन लाइसेंस नहीं दिखा। इस पर अधिकारियों ने फटकार लगाई इसके बाद संचालक ने लाइसेंस दिखाया और अधिकारियों के सामने ही दुकान पर चस्पा किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KwdiC5
via IFTTT