अपने वाहन खुद गायब कर वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर बीमा क्लेम लेने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया पकड़ाए आरोपी शंकर वर्मा निवासी जनता क्वार्टर, आशीष यादव निवासी कारसदेव नगर और गोविंद बाघले निवासी सुभाष नगर हैं, जिन्हें गिरफ्तारकर लिया गया।
इनके पास दो एक्टिवा भी मिली हैं। आरोपी शंकर ने अपने दोस्त की गाड़ी का रंग बदलकर उस पर अलग नंबर प्लेट लगा ली थी। वहीं दोस्त की एक्टिवा (एमपी 09 यूडी 1651) की झूठी एफआईआर दर्ज कर उसका बीमा क्लेम ले लिया था। आरोपी आशीष ने चोरी बताई जाने वाली एक्टिवा को 12 हजार रुपए में खरीदी। अपने साथी गोविंद को बेच दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TRr6My
via IFTTT