लसूड़िया थाना क्षेत्र के सबसे बड़े वेयर हाउस में गुरुवार रात 12.30 बजे लगी आग शुक्रवार सुबह 10 बजे बुझी। इसे बुझाने में 5.30 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया। फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि तीनों फायर स्टेशनों की कुल सात गाड़ियां, छह टैंकर और बाकी नगर निगम के टैंकरों से आग बुझाई गई।
वेयर हाउस 10 हजार वर्गफीट में है। एसपी के अनुसार आग पहली मंजिल पर शुरू हुई थी, जहां ऑइल और ढेर सारी बैटरी रखी हुई थीं। तत्काल मौके की नजाकत को देखते हुए सिपाही ऊपर चढ़ गए और वहीं से पानी डाला। इधर जेसीबी से भी दीवार तोड़ी, ताकि आग ज्यादा देर तक ना जलती रहे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TTrvOx
via IFTTT