चोइथराम में कोल्ड स्टोरेज और आलू-प्याज मंडी में रखे फल व सब्जियां व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने मंडी पहुंचकर व्यापारियों से बात की। आलू-प्याज एसोसिएशन के पदाधिकारियाें ने सांसद को बताया लॉकडाउन के कारण फल-सब्जी खराब हो रहे हैं। प्रशासन ने इन्हें ग्रीन जोन में बेचने की इजाजत दी है, लेकिन बाहर के व्यापारी इंदौर के रेड जोन में होने के कारण डरे हुए हैं। व्यापारियों ने फल मंडी प्रांगण में ही फल बेचने और पीछे बने नए गेट से काम शुरू करने की इजाजत मांगी है। सांसद ने प्रशासन से बात करने और सावधानी से मंडी खोलने की योजना मांगी है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में देरी से नंबर आने पर हुए विवाद के दूसरे दिन शुक्रवार से किसानों से माल खरीदी लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी में शुरू हुई। गुरुवार को जो किसान का माल तुलने से रह गया था, सबसे पहले उनका माल तौला गया। इसके बाद अन्य किसानों का माल नंबर के आधार पर तौला गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ey6wJ8
via IFTTT