
ग्राम बालकुआं निवासी युवक ने शुक्रवार को ससुराल आकर खुद की कनपटी पर गोली मारने का मामला सामने आया है। संतोष बाबूलाल गेहलोत ने सेगांव स्थित ससुराल पहुंचकर खुद की कनपटी पर गोली मारी। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। यहां से इंदौर रैफर किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देशी कट्टा व कारतूस जब्त किया है। घटना का अभी कारण पता नहीं चला है।
युवक की हालत गंभीर, अभी गोली सर के अंदर है
बालकुआं निवासी संतोष शुक्रवार को ससुराल सेगांव पहुंचा था। देशी कट्टे से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। लोगों ने बताया युवक का खेती के साथ खाद-बीज की दुकान का संचालक भी था। इसके बाद गंभीर अवस्था में घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। आईसीयू में डॉक्टरों ने जांच की। डॉ. राजेश जैन ने बताया युवक के सिर में एक ही निशान दिख रहा है। गोली बाहर नहीं निकली है। दिमाग में चोट लगने की आशंका है। युवक की हालत गंभीर है। गोली अभी सिर के अंदर है। युवक को इंदौर रैफर किया गया। वहीं पुलिस टीम ने मौका निरीक्षण किया। एसआई एलएस बघेल ने बताया मौके से एक देशी पिस्तौल, चला हुआ कारतूस व एक भरा हुआ कारतूस जब्त किया है। युवक ने खुद को गोली क्यों मारी, इसका कारण अभी पता नहीं चला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yQavl6
via IFTTT