शहर की सिंध नदी पर बने स्टॉप डैम की दोनों तरफ की पिचिंग वाल करीब एक साल पहले पूरी तरह से ढह गई थी। इसके बाद नगर पालिका की पीआईसी ने पिचिंग वाल की मरम्मत के लिए मंजूरी भी दे दी। लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका यह काम नहीं करा पाई, जिसके चलते इस स्टॉप डैम की दीवार को खतरा हो गया है। अब बारिश शुरु होने वाली है, जिसके चलते तेज बहाव में स्टॉप डैम की दीवार को ढहने का अंदेशा हो सकता है। लेकिन नगर पालिका अभी तक पिचिंग वॉल का मेंटेनेंस या निर्माण नहीं करा सकी है।
शहर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलावर्धन योजना के अंतर्गत सिंध नदी के पानी को रोकने के लिए इंटकवैल के पास स्टॉप डैम बनाया गया था। करीब 11 करोड़ की लागत से बनाए गए इस स्टॉप डैम का निर्माण 2011 में किया था। इस स्टॉप डैम की दीवार को मजबूती के लिए दोनों तरफ पिचिंग वॉल का निर्माण किया गया था। लेकिन यह पिचिंग वॉल कुछ ही सालों बाद ढहना शुरु हो गई थी। पिछले एक साल पहले यह पूरी तरह से ढह गई। अब बारिश के मौसम में स्टॉप डैम की दीवार के ढहने का अंदेशा हो गया है।
दीवार बहने की आशंका
अब फिर से मानसून का समय आ गया है और बारिश शुरू होने पर पिचिंग वॉल का निर्माण नहीं हो पाएगा। यदि तेज बारिश हो गई तो स्टॉप डैम की दीवार ढह सकती है। हालांकि एक साल पहले पूरी तरह खराब हुई दोनों तरफ की पिचिंग वॉल कोे दोबारा बनवाए जाने के लिए पीआईसी ने 15 अक्टूबर 2019 को मंजूरी दी थी। लेकिन नगर पालिका के इंजीनियरों की लापरवाही के चलते अभी तक मरम्मत नहीं हो सकी। जबकि अब बारिश शुरु होने वाली है।
इनकी थी जिम्मेदारी
दरअसल पीआईसी से स्वीकृति मिलने के बाद किसी निर्माण कार्य को कराए जाने की जिम्मेदारी इंजीनियरों की होती है। इंजीनियरों द्वारा ही डीपीआर तैयार कराकर उसकी टेक्नीकल और वित्तीय स्वीकृति ली जाती है। वर्तमान में पेयजल का काम देख रहे सब इंजीनियर धर्मेंद्र भदौरिया का कहना है कि उन्हें जब इस काम के लिए फाइल मिली तत्काल उन्होंने इस पर काम करना शुुरु कर दिया था, लेकिन लॉक डाउन के दो माह में सारे काम बंद होने के कारण यह थोड़ा लेट हुआ है।
जल्द शुरू करा देंगे निर्माण
मामले की फाइल मिलने के तत्काल बाद पिचिंग वाल निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, अब टेंडर हो चुके हैं। बारिश से पहले पिचिंग वाल का निर्माण करा दिया जाएगा। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
धर्मेंद्र भदौरिया, सब इंजीनियर नगर पालिका, डबरा
ठेकेदार को पत्र लिखा है
पिचिंग वाल की एक तरफ की वाल निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया हो चुकी है। इसका काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को पत्र लिख दिया है, जल्द ही ठेकेदार काम शुरू करेगा। दूसरे तरफ के लिए भी टेंडर करेंगे।
हरपाल सिंह, प्रभारी जल प्रदाय विभाग, नगर पालिका डबरा
केवल एक तरफ की पिचिंग वाल के लिए हुआ है टेंडर
सात माह में नगर पालिका में महज एक तरफ की पिचिंग वॉल के लिए टेंडर प्रक्रिया हो पाई है। एक तरफ की वॅाल के 8 लाख रुपए की टेंडर प्रकिया की गई है। हालांकि टेंडर लेने वाले ठेकेदार ने अभी तक एग्रीमेंट नहीं कराया है, जिसके चलते नगर पालिका ने ठेकेदार को एग्रीमेंट कराकर काम शुुरू करने केे लिए पत्र लिखा है। वहीं दूसरी वॉल के लिए अभी टेंडर नहीं खोले गए हैं। दूसरी तरफ की वॉल के लिए 30 जून को टेंडर खोले जानेे की बात कही जा रही है।
पाइप लाइन की योजना के हैंडओवर से बच रही नपा
जलआर्वधन योजना के काम में स्टॉप डैम के साथ ही पानी की टंकियों का निर्माण, फिल्टर प्लांट और टंकियों में पानी भरने के लिए सिंध नदी से शहर तक मेन लाइन और शहर में सप्लाई के लिए सप्लाई पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन यह पाइप लाइन भी कई बार फूट जाती है और लीकेज हो जाता है, जिससे शहर में पानी की सप्लाई ठप्प हो जाती है। करीब 100 से अधिक बार यह सप्लाई और मेन लाइन फूट चुकी है, जिससे लाइन का मेंटेनेंस नगर पालिका द्वारा कराया गया है। अधिकारी अभी तक इस योजना को हैंडओवर लेने से बच रहे हैं। हैंडओवर न लेेने के पीछे नगर पालिका अधिकारियों द्वारा काम का पूरा होना नहीं बताया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ntSP7
via IFTTT
