स्वीकृति के बाद भी फ्रीगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम शुरू न होने से धूल, गड्ढों से परेशान लोगों ने गुरुवार को चक्काजाम कर आधे घंटे तक नेशनल हाइवे पर वाहनों के चक्के थमा दिए।
थाना प्रभारी समझाने पहुंचे तो लोग एसडीएम को बुलाने पर अड़ गए। इसके बाद एसडीएम की समझाइश पर 24 घंटे में काम शुरू होने के आश्वासन पर चक्काजाम खत्म हुआ। पचोर से शुजालपुर तथा शुजालपुर से पचोर तक दो अलग-अलग हिस्सों में 102 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 752 सी के तहत शुजालपुर में निर्माण हो रहा है। फ्रीगंज का हिस्सा पचोर से शुजालपुर का निर्माण कार्य कर रही भावना इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छोड़कर अन्य इलाकों में काम किया जा रहा है।
फ्रीगंज में मार्ग की चौड़ाई कम होने से यहां अत्याधुनिक मशीन से निर्माण संभव न होने की वजह बताते हुए निर्माण कर रही कंपनी ने अब तक यहां काम शुरू नहीं किया। धूल के गुबार से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हैं। 2 महीने तक लॉकडाउन में उड़ रही धूल को रोकने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पानी का छिड़काव तक नहीं किया, इससे लोग आक्रोशित है। कई बार फ्रीगंज इलाके में निर्माण को प्राथमिकता देकर 300 मीटर के जर्जर सड़क के इलाकों को ठीक करने की मांग करने के बाद भी कोई पहल न होते देख गुरुवार सुबह पार्षद रमेश कमरिया के साथ सैकड़ों लोगों ने चक्काजाम कर दिया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। अफसरों को जब सूचना लगी तो मंडी पुलिस थाना प्रभारी दीपेश व्यास समझाइश देने पहुंचे। रहवासी अपनी समस्या के लिए एसडीएम को बुलाने पर अड़ गए। इसके बाद यहां पहुंचे एसडीएम प्रकाश कस्बे ने समस्या को देखते हुए तत्काल निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से दूरभाष पर चर्चा की और लोगों को आश्वस्त किया कि 24 घंटे में निर्माण कार्य के लिए शुरुआत की कोशिश होगी। चक्काजाम होने की वजह से शहर में यातायात भी प्रभावित हुआ।
फ्रीगंज निवासी रिंकू शर्मा ने बताया मार्ग निर्माण धीमी गति से चल रहा है तथा पूर्व से जर्जर सड़क को प्राथमिक रूप से सुधारने की जगह निर्माण कर रही कंपनी ने सिटी इलाके से काम शुरू किया जो गलत है। शैलेश बिंदल ने भी धूल से हो रही परेशानी बताते हुए कहा कि दिनभर धूल के गुबार में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। यहां निर्माण प्राथमिकता से शुरू होना चाहिए।
फ्रीगंज इलाके में भी निर्माण प्राथमिकता से शुरू होगा
निर्माण एजेंसी को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर धूल के गुबार को रोकने नियमित रूप से पानी डालने के लिए निर्देश दिए जा चुके है। जल्द ही फ्रीगंज इलाके में भी निर्माण प्राथमिकता से शुरू होगा।
कुलदीप सिंह, कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, लोनिवि भोपाल
^लोगों ने आंशिक विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था, जिसे समझाइश के बाद तत्काल खुलवा दिया गया। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से चर्चा कर फ्रीगंज में प्राथमिकता से निर्माण शुरू करने की हिदायत दी गई है।
प्रकाश कस्बे, एसडीएम-शुजालपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cQMA2V
via IFTTT
