शहर में रामगढ़ में रहने वाले एडवोकेट रमेश पाराशर के यहां अनुष्ठान और कथा करने वाले कैलाशनारायण शास्त्री के परिवार के पांच लोगों की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन पांच को मिलाकर अब शहर में निकले कुल संक्रमितों की संख्या 50 का आंकड़ा के पार निकल कर 51 पर पहुंच गई है। हालांकि अभी पाराशर परिवार और उनके संपर्क में आने वालों के भी सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।
गुरुवार को प्रशासन द्वारा रमेश पाराशर और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कांट्रेक्ट हिस्ट्री में से 22 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। लेकिन शाम को पांच पॉजिटिव और निकल आए, जिसके चलते अब प्रशासन इन पांच लोगों की कांट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है। इनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री में आने वाले लोगों के शनिवार को सैंपल लिए जाएंगे। अभी तक पाराशर परिवार और उनके संपर्क में आने वालों की संख्या 16 पर पहुंच गई है।
लेकिन कांट्रेक्ट हिस्ट्री बढ़ने के कारण संक्रमितों की संख्या और बढ़ने का प्रशासन द्वारा अंदेशा लगाया जा रहा है। वहीं शहर के गुप्ता परिवार और उनके संपर्क में आए 18 और रोहिरा परिवार व संपर्क में आए 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुके हैं। 6 लोग अन्य हैं।
59 लोगों की कम्युनिटी हॉल में की गई स्क्रीनिंग
सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की जांच, कोरोना स्क्रीनिंग एवं उपचार के लिए कम्युनिटी हॉल में फीवर क्लीनिक खोला गया है। गुरुवार को यहां पाराशर के यहां काम करने वाली महिलाओं के संपर्क में आने वाले 16 लोग स्क्रीनिंग कराने के लिए पहुंचे जिनको स्क्रीनिंग के बाद सैंपलिंग कराने की सलाह दी गई। इसके साथ ही अन्य 43 लोग भी बाहर से आने या सर्दी, बुखार की समस्या के चलते स्क्रीनिंग करने पहुंचे।
दो वृद्ध की कोरोना के कारण हो चुकी है मौत
डबरा ब्लॉक में अब तक एक महिला और एक पुरुष दो लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। हालांकि दोनाें ही वृद्ध थे। दोनों को ग्वालियर लाया गया था। इसके अलावा पिछोर में 3,टेकनपुर में 1, बिलौआ में 4, आंतरी में 3 एवं भितरवार में 4 मरीज सामने आ चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmKZ8c
via IFTTT
