बीना-मुंगावली रेलवे स्टेशन के बीच सेमरखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन डबल लाइन पर खड़े किए जा रहे ओएचई पोल कर्मचारियों की लापरवाही से बाजू से निकली ओएचई चालू लाइन से टकरा गया। जिसमें 2 ठेकेदार के कर्मचारी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए ।
घायल हुए कर्मचारियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दोनों कर्मचारियों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को भोपाल रैफर किया है ।
जानकारी अनुसार सेमरखेड़ी के पास निर्माणाधीन डबल रेलवे लाइन पर ओएचई का पोल खड़े करने का कार्य किया जा रहा था। इन पोलों को हाइड्रा मशीन के द्वारा खड़ा किया जा रहा था। तभी हाइड्रा चालक के द्वारा पोल खड़े करते समय सुबह करीब 11 बजे पोल बाजू से निकली चालू ओएचई लाइन से टकरा गया। जिससे जोरों की आवाज आई और ठेकेदार के कर्मचारी स्वदेश पिता चंदीलाल परमार उम्र 22 वर्ष निवासी राजस्थान एवं उसका साथी हरि पिता मनोहर उम्र 42 वर्ष निवासी गंगापुर राजस्थान दोनों को करंट लगने से बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए। घायलों को इलाज के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया और वहां से दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रैफर किया गया है ।
शरीर पर बचा केवल बेल्ट
ओएचई के करंट से कर्मचारियों के कपड़ों से साथ शरीर भी बुरी तरह से झुलस गया। पूरा शरीर काला पड़ गया। जगह जगह से शरीर की खाल जलने के कारण लटपने लगी। कपड़े पूरी तरह से जल गए। शरीर के ऊपर सिर पेट का ऊपरी भाग और उसमें बंधा केवल बेल्ट बचा रहा। घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे कंपनी के सुपरवाइजर महेंद्र सिंह ने बताया कि ओएचई का पोल लगाते समय पोल चालू ओएचई लाइन के संपर्क में आ गया था। जिससे हादसा हो गया और दोनों घायल हो गए।
गाय के टकराने से ओएचई का इंसूलेटर क्षतिग्रस्त, मालगाडी के इंजन का पेंटो टूटा, 3 घंटे तक रेल यातायात हुआ बाधित
कंजिया-मुंगावली रेलवे स्टेशन के बीच इंजन से गाय के टकराने से ओएचई लाइन का इंसूलेटर क्षतिग्रस्त होकर लटक गया बाद में उसी ट्रेक पर से निकली मालगाडी के इंजन के पेंटो में वह टूटा इंसूलेटर फंस गया और ट्रेन वहीं खड़ी होकर रह गई।
सूचना मिलने पर बीना से टीआरडी स्टाफ मौके पर पहुंचा और लाइन का सुधार कार्य किया। इस दौरान करीब 3 घंटे तक यातायात बंद रहा ।जानकारी अनुसार सुबह मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे मुंगावली से कंजिया के लिए एक पावर इंजन निकला था। लेकिन बीच रास्ते में किमी क्रमांक 999/ 7 पर झुंड में जा रही एकगाय इंजन से टकरा गई और गाय इंजन से टकरा कर पोल से टकरा गई। जिस कारण ओएचई लाइन का एक इंसूलेटर क्षतिग्रस्त होकर लटक गया। बाद में उसी ट्रेक से निकल रही एक मालगाड़ी केे इंजन में पेंटो में इंसूलेटर टूट गया और बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर बीना से टीआरडी स्टाफ टावर बेगन के साथ मौके पर पहुंचा और करीब सवा घंटे की मेहनत के बाद ओएचई लाइन का सुधार कार्य किया गया । इस दौरान करीब 3 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UnQ8mP
via IFTTT
